आदिवासी क्षेत्रों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की पहल, 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स लॉन्च

दूरदराज़ के आदिवासी इलाकों में घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाई-टेक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की शुरुआत की।
PM Omar Abdullah Flags Off 6 High-Tech Mobile Medical Units for Tribal Areas in Jammu & Kashmir
जम्मू-कश्मीर के आदिवासी इलाकों में पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं, सीएम उमर अब्दुल्ला ने मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को दिखाया हरी झंडीफोटो साभार- greaterkashmir.com
Published on

जम्मू: जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए राज्य के दूरस्थ और आदिवासी बहुल इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए 6 अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (MMUs) को रवाना किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम सोगामी ने सोमवार को इन यूनिट्स को हरी झंडी दिखाई।

इन मोबाइल यूनिट्स का उद्देश्य उन क्षेत्रों तक जांच और प्राथमिक इलाज की सुविधाएं पहुंचाना है, जहां अभी तक सामान्य अस्पतालों की पहुंच बेहद सीमित है, खासकर खानाबदोश जनजातियों और हिमालयी चरवाहों के लिए।

₹5 करोड़ की लागत से शुरू हुई योजना

इस योजना को जनजातीय मामलों विभाग द्वारा शुरू किया गया है और इसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है। इसके लिए ₹5 करोड़ की राशि एडवांस में जारी की गई थी ताकि यूनिट्स को समय पर खरीदा और तैनात किया जा सके।

“हर मोबाइल यूनिट को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी सुचारु रूप से काम कर सके,” – जनजातीय मामलों विभाग के प्रवक्ता।

मोबाइल यूनिट्स में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं?

हर यूनिट में अत्याधुनिक उपकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं:

  • 1000 VA सोलर इन्वर्टर और 5.5 kVA जनरेटर – बिजली की लगातार आपूर्ति के लिए

  • छत पर पानी की टंकी – फील्ड में उपयोग के लिए

  • ऑटो-एनालाइज़र – ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट

  • माइक्रोस्कोप – मलेरिया, टीबी और यूरिन जांच के लिए

  • ECG मशीन – दिल की स्क्रीनिंग के लिए

  • पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन – पेट, प्रजनन और गर्भावस्था की जांच के लिए

  • ऑटोक्लेव मशीन – उपकरणों की सैनिटाइजेशन के लिए

स्वास्थ्य शिविरों के लिए चलती-फिरती क्लिनिक

ये मोबाइल मेडिकल यूनिट्स दूर-दराज़ के गांवों में नियमित मेडिकल कैंप लगाएंगी, जहां पर बीमारियों की शुरुआती जांच, सामान्य इलाज और गंभीर मरीजों को रेफर करने की सुविधा दी जाएगी।

इससे न केवल दूर स्थित अस्पतालों पर निर्भरता घटेगी, बल्कि समय रहते इलाज मिलने से बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण में मदद मिलेगी।

संयुक्त निगरानी और संचालन

इन यूनिट्स का संचालन और निगरानी निम्नलिखित विभागों के बीच समन्वय से की जाएगी:

  • स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

  • जनजातीय मामलों विभाग

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), जम्मू-कश्मीर

यह इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की दीर्घकालिक स्थायित्व को बनाए रखेगा।

PM Omar Abdullah Flags Off 6 High-Tech Mobile Medical Units for Tribal Areas in Jammu & Kashmir
मुजफ्फरपुर में नाबालिग दलित लड़की से रेप और हमला, दो आरोपी गिरफ्तार: हालत गंभीर
PM Omar Abdullah Flags Off 6 High-Tech Mobile Medical Units for Tribal Areas in Jammu & Kashmir
सोनभद्र में दलित वृद्ध को गोली मारने का मामला: गाली-गलौज बना खूनी झड़प की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार
PM Omar Abdullah Flags Off 6 High-Tech Mobile Medical Units for Tribal Areas in Jammu & Kashmir
MP: बाढ़ में बैलगाड़ी से नदी पार कराई गई गर्भवती, बैतूल के बोड़ गांव में पुल की मांग फिर उठी, वर्षों से यही हालात!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com