मुजफ्फरपुर में नाबालिग दलित लड़की से रेप और हमला, दो आरोपी गिरफ्तार: हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर में 15 वर्षीय दलित नाबालिग के साथ रेप और जानलेवा हमला, SKMCH में इलाज जारी.
सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

मुजफ्फरपुर, बिहार: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां औराई थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की के साथ रेप और जानलेवा हमले की घटना हुई। गांव के ही दो युवकों, पिंटू शर्मा और गणेश कुमार साह, ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को गंभीर रूप से घायल कर सीतामढ़ी जिले के एक सुनसान इलाके में फेंक दिया।

जानिए पूरा मामला

पीड़िता की मां के अनुसार, 26 जुलाई की सुबह 11 बजे लड़की मोबाइल ठीक कराने के लिए घर से निकली थी। वह पिंटू शर्मा की दुकान पर गई, जहां उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद, दोपहर 12:30 बजे पिंटू और उसके सहयोगी गणेश ने पीड़िता को अल्टो कार में डालकर सीतामढ़ी के नेशनल हाईवे 527-C के पास ले गए। वहां दोबारा रेप के बाद उसे गंभीर रूप से घायल कर झाड़ियों में फेंक दिया।

27 जुलाई की सुबह, परिवार को सूचना मिली कि पीड़िता सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र में झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली। उसके सिर पर गहरी चोटें थीं और प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव हो रहा था। उसे तुरंत सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर मुजफ्फरपुर के SKMCH में रेफर कर दिया गया।

पीड़िता की हालत गंभीर

SKMCH में पीड़िता का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसके सिर में 10 टांके लगाए गए हैं और वह अब तक होश में नहीं आई है। न्यूरो सर्जन से परामर्श लिया जा रहा है। पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

आरोपियों ने कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ में पिंटू शर्मा ने अपराध कबूल किया। उसने बताया कि पीड़िता मोबाइल ठीक कराने उसकी दुकान पर आई थी, जहां उसने और गणेश ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। रक्तस्राव बढ़ने पर डर के मारे दोनों ने उसे सीतामढ़ी बॉर्डर पर झाड़ियों में फेंक दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

ASP पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि 27 जुलाई को औराई थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। नामजद आरोपियों को तुरंत हिरासत में लिया गया। पीड़िता की गंभीर हालत के कारण उससे अभी बयान नहीं लिया जा सका है। पुलिस ने रेप और हमले के आरोप में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिवार का दर्द

पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के लापता होने के बाद रात भर उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 27 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि वह सीतामढ़ी के अस्पताल में भर्ती है। परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है और बेटी की सलामती की दुआ कर रहा है।

कानूनी कार्रवाई और जांच

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 376 (रेप), 307 (हत्या का प्रयास) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या अन्य लोग इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

सांकेतिक
सोनभद्र में दलित वृद्ध को गोली मारने का मामला: गाली-गलौज बना खूनी झड़प की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक
बागपत में ऑनर किलिंग: दलित प्रेमी के साथ भागी 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की की पिता और चाचा ने की गला दबाकर हत्या, 6 गिरफ्तार
सांकेतिक
मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायकों का गिरगिट खिलौनों के साथ प्रदर्शन, ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com