असम सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट हुआ आदिवासी साहित्य सभा, जानिए पूरा मामला

6 समुदायों को ST दर्जा देने के विरोध में लामबंद हुए आदिवासी संगठन, 10 नवंबर को सोनापुर में होगी महा-रैली
The tribal literary society united against the Assam government's decision.
असम: 6 समुदायों को ST दर्जा देने के खिलाफ ITSSA का हल्ला बोल, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी(Ai इमेज)
Published on

नई दिल्ली: गुवाहाटी में रविवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में, इंडीजीनस ट्राइबल साहित्य सभा, असम (ITSSA) ने राज्य सरकार के उस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है जिसमें छह गैर-आदिवासी समुदायों को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की सिफारिश की गई है। बोडोलैंड गेस्ट हाउस में हुई केंद्रीय कार्यकारी समिति की इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर साफ किया गया कि असम कैबिनेट का ऐसा कोई भी फैसला स्वीकार नहीं किया जाएगा जो मौजूदा मूल निवासी आदिवासी समुदायों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करता हो।

ITSSA ने स्पष्ट किया है कि छठी अनुसूची और उसके बाहर की स्वायत्त परिषदों के तहत आदिवासी समुदायों को मिले विशेषाधिकारों पर आंच आने वाली किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने यह भी संकल्प लिया कि वे इस मुद्दे पर राज्य के अन्य आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।

महा-रैली में शामिल होने का ऐलान

बैठक में 10 नवंबर, 2025 को कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर में होने वाली विशाल आदिवासी जागरूकता रैली में भाग लेने की भी पुष्टि की गई। यह रैली ट्राइबल ऑर्गेनाइजेशन्स ऑफ असम (CCTOA) की समन्वय समिति द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना और एकजुटता प्रदर्शित करना है।

इस बैठक में बोडो, कार्बी, राभा, देउरी, गारो और डिमासा साहित्य सभाओं सहित कई प्रमुख आदिवासी साहित्यिक निकायों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे।

The tribal literary society united against the Assam government's decision.
दलित मुस्लिमों और ईसाइयों के SC दर्जे पर गठित आयोग का कार्यकाल फिर बढ़ा, सरकार की मंशा पर उठे सवाल
The tribal literary society united against the Assam government's decision.
मिर्ज़ापुर: पैसों का लालच देकर दलित मजदूर पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, महिला गिरफ्तार
The tribal literary society united against the Assam government's decision.
MP के छतरपुर में महिला को बांधकर पीटा गया, विवाद का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com