मिर्ज़ापुर: पैसों का लालच देकर दलित मजदूर पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, महिला गिरफ्तार

दलित मजदूर की शिकायत पर राजगढ़ पुलिस की कार्रवाई, पैसों और सुविधाओं का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए बना रही थी दबाव।
Mirzapur: Dalit laborer pressured to convert to Christianity by offering money; woman arrested.
मिर्ज़ापुर: पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, महिला गिरफ्तार(Ai Image)
Published on

मिर्ज़ापुर: जिले की पुलिस ने शनिवार को जबरन धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में एक 32 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक दलित मजदूर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उक्त महिला उसे पैसों और अन्य सुविधाओं का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लगातार प्रेरित कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान प्रमिला के रूप में हुई है। राजगढ़ पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम' (Uttar Pradesh Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Act) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राजगढ़ थाने के थानाध्यक्ष (SHO) दया शंकर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "आरोपी प्रमिला को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे मिर्ज़ापुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।"

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ध्रुव चंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी महिला पिछले कुछ महीनों से उससे बार-बार मिल रही थी और उस पर धर्म बदलने के लिए दबाव बना रही थी।

जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता रामपुर-38 इलाके में रहता है, जबकि आरोपी महिला वहां से करीब 7 किलोमीटर दूर चंदनपुर गांव की निवासी है। पुलिस सूत्रों का यह भी दावा है कि प्रमिला की इन गतिविधियों पर उसके पति ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसे लेकर उनके परिवार में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी।

Mirzapur: Dalit laborer pressured to convert to Christianity by offering money; woman arrested.
MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”
Mirzapur: Dalit laborer pressured to convert to Christianity by offering money; woman arrested.
केरल यूनिवर्सिटी के दलित पीएचडी स्कॉलर की दिल झकझोर देने वाली पोस्ट: "मैं अपने भाई रोहित वेमुला की चीखें सुन सकता हूँ...ज़िंदगी फिर से फिसल रही है!"
Mirzapur: Dalit laborer pressured to convert to Christianity by offering money; woman arrested.
धीरेंद्र शास्त्री की 'हिंदू सनातन एकता पदयात्रा 2.0' का विरोध तेज, दामोदर यादव बोले- “अगर धर्म सबका है तो मंदिर में हक भी सबका होना चाहिए”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com