जौनपुर में किन्नरों का अस्पताल में हंगामा! डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, मचा हड़कंप – वीडियो वायरल

जौनपुर जिला अस्पताल में किन्नरों का हंगामा, डॉक्टर से मारपीट के बाद डीएम से की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Jaunpur: Eunuchs create ruckus in district hospital, attack doctors, police register case
जौनपुर: जिला अस्पताल में किन्नरों का हंगामा, डॉक्टरों पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस
Published on

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के जिला अस्पताल में किन्नरों ने शुक्रवार को 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान किन्नरों ने नर्सिंग स्टाफ और वार्डबॉय के साथ भी मारपीट की। इसके बाद 20-25 किन्नर अस्पताल परिसर में घूमने लगे।

किन्नरों का हंगामा देख अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से मरीज, उनके परिजन और डॉक्टर निकलकर भागने लगे। किन्नरों का आरोप है कि मारपीट में घायल उनकी साथी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गई थी। डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया और अस्पताल से भगा दिया। यह पूरी घटना शुक्रवार देर रात 8:45 बजे अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की है। पुलिस ने अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर शनिवार सुबह आधा दर्जन से अधिक किन्नर जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मिले। डीएम ने उनकी बात सुनकर पुलिस को किन्नरों के मेडिकल कराने और उनकी भी शिकायत सुनने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि किसी भी विषय की गहराई तक पहुंचे बिना एक समुदाय को दोषी ठहरा देना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास किन्नर समुदाय के लोग आए थे, इनमें से कई चोटिल और घायल थे। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का काम सभी के न्याय करना है। इसलिए उन्होंने किन्नरों की समस्या सुनी और कोतवाल को निर्देश दिया है कि उनकी बातों को संज्ञान में लें।

उन्होंने बताया कि किन्नरों ने अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में उपद्रव किया है, ऐसी सूचना मिली है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज एक ऐसा समुदाय है जिसके साथ मानवीय दृष्टिकोण रखना आवश्यक होता है। हम सब का दायित्व है कि उनकी बात को संवेदनशीलता के साथ सुनें।

Jaunpur: Eunuchs create ruckus in district hospital, attack doctors, police register case
लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू प्रसाद यादव की याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका
Jaunpur: Eunuchs create ruckus in district hospital, attack doctors, police register case
UP: दलित दूल्हे की बारात में हंगामा! हमला, लूटपाट और महिलाओं से बदसलूकी — पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
Jaunpur: Eunuchs create ruckus in district hospital, attack doctors, police register case
सिर्फ 30 शब्दों के संवैधानिक खंड ने बदल दी करोड़ों पिछड़ों की किस्मत — पेरियार ने कैसे पलट दिया था आरक्षण खत्म करने का खेल?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com