UP: दलित दूल्हे की बारात में हंगामा! हमला, लूटपाट और महिलाओं से बदसलूकी — पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

अलीगढ़ के अतरौली में दलित दूल्हे की बारात पर हमला, लूट और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी.
Dalit groom beaten and robbed, accused of stopping wedding procession
दलित दूल्हे से मारपीट और लूट, बारात रोकने का आरोपफोटो साभार- दैनिक भास्कर
Published on

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के अतरौली इलाके से दलित दूल्हे के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना 28 मई की है, जब खुर्जा से आई बारात काज़िमाबाद गांव पहुंची थी।

दूल्हा करण ने बताया कि जब उनका ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था, तभी लोधी राजपूत समाज के 20-25 लोगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दूल्हे की सोने की चेन, नोटों की माला और जेब में रखे 50 हजार रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं, बारात को आगे बढ़ने से भी रोक दिया गया।

मामले पर दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि, बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम के अनुसार, घटना के दौरान गाड़ी में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की।

एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि विवाद गाड़ी के एक युवक के पैर पर चढ़ जाने के बाद शुरू हुआ। हमलावरों ने कार में तोड़फोड़ की, जिसमें दूल्हा और चालक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर शादी को सकुशल संपन्न कराया।

पीड़ित परिवार ने बसपा नेताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी देहात से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Dalit groom beaten and robbed, accused of stopping wedding procession
सिर्फ 30 शब्दों के संवैधानिक खंड ने बदल दी करोड़ों पिछड़ों की किस्मत — पेरियार ने कैसे पलट दिया था आरक्षण खत्म करने का खेल?
Dalit groom beaten and robbed, accused of stopping wedding procession
2 साल तक स्कूल फीस नहीं चुकाया, TC से मना किया तो पादरी पर टूटा कहर! छत्तीसगढ़ में मलयाली पादरी के साथ 'धर्मांतरण' के नाम पर हुए क्या-क्या जुल्म?
Dalit groom beaten and robbed, accused of stopping wedding procession
दलित परिवार ने खुद का मंदिर तोड़ा, बजरंग दल भड़का! चर्च पर हमला करने पहुंचे, देखिए फिर क्या हुआ…

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com