लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू प्रसाद यादव की याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका

दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू यादव की याचिका खारिज की, 2 जून से निचली अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Lalu Prasad Yadav
नौकरी के बदले ज़मीन घोटाला: हाईकोर्ट के फैसले के बाद सियासी भूचाल!Pic- IANS
Published on

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने लालू की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज इस मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी।

यह मामला लालू यादव के 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन लेने के कथित घोटाले से जुड़ा है। अब इस मामले में 2 जून को निचली अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

लालू प्रसाद यादव ने अपनी याचिका में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) और आरोपपत्र को रद्द करने की मांग की थी।

उनके वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत आवश्यक मंजूरी के बिना जांच शुरू की, जो गैरकानूनी है।

हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि उनके पास लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद लालू यादव की याचिका को खारिज कर दिया और निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

यह घोटाला उस समय का है, जब लालू प्रसाद यादव यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान रेलवे के ग्रुप-डी पदों पर भर्तियों में अनियमितताएं की गईं। नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली गई, जो बाद में लालू यादव के परिवार या उनके करीबियों के नाम पर दर्ज की गई।

सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और कई अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच कर रहा है।

(With inputs from IANS)

Lalu Prasad Yadav
UP: दलित दूल्हे की बारात में हंगामा! हमला, लूटपाट और महिलाओं से बदसलूकी — पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
Lalu Prasad Yadav
सिर्फ 30 शब्दों के संवैधानिक खंड ने बदल दी करोड़ों पिछड़ों की किस्मत — पेरियार ने कैसे पलट दिया था आरक्षण खत्म करने का खेल?
Lalu Prasad Yadav
2 साल तक स्कूल फीस नहीं चुकाया, TC से मना किया तो पादरी पर टूटा कहर! छत्तीसगढ़ में मलयाली पादरी के साथ 'धर्मांतरण' के नाम पर हुए क्या-क्या जुल्म?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com