UPPSC मुख्यालय पर छात्रों का हल्ला बोल: पारदर्शिता और कट-ऑफ जारी करने की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन

पारदर्शिता की मांग: कट-ऑफ और संशोधित आंसर-की जारी न होने से नाराज छात्रों ने घेरा आयोग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मुख्यालय
UPPSC Student Protest
UPPSC Student Protest(Pic- Social Media)
Published on

प्रयागराज: सोमवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) मुख्यालय के बाहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। पीसीएस (PCS) और आरओ-एआरओ (RO-ARO) जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में संशोधित आंसर-की (Answer Key) और कट-ऑफ मार्क्स जारी न किए जाने के विरोध में छात्रों ने आयोग के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और माइग्रेशन नियम के पालन की मांग कर रहे थे।

सड़क पर उतरे छात्र, प्रशासन के लिए बनी चुनौती

छात्रों के इस धरने के कारण यूपीपीएससी चौराहे और उसके आसपास के इलाकों में भारी अव्यवस्था फैल गई। पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ/एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग के मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप था कि आयोग ने अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद भी संशोधित उत्तर कुंजी जारी नहीं की है। उनका कहना था कि न तो सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक बताए गए और न ही उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों की घोषणा की गई। छात्रों ने जोर देकर मांग की कि विभिन्न भर्ती अभियानों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में रिक्तियों की संख्या के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना चाहिए।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

स्थिति की गंभीरता और संभावित हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने 10 से अधिक पुलिस थानों की फोर्स के साथ-साथ आरएएफ (RAF) जैसे अर्धसैनिक बलों को यूपीपीएससी मुख्यालय के बाहर तैनात कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर नज़र रखने हेतु ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।

प्रदर्शन के दौरान यूपीपीएससी गेट के पास तीखी बहस होने के बाद पुलिस ने दो प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।

छात्रों का आरोप: आयोग नहीं दे रहा स्थायी समाधान

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि आयोग के अधिकारी उनकी समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल रहे हैं। छात्र नेता आशुतोष ने इस मुद्दे पर कहा कि यूपीपीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर वर्षों से सवाल उठते रहे हैं, लेकिन आयोग ने आज तक कोई ठोस और स्थायी हल नहीं दिया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद भी संशोधित आंसर-की, सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ और छात्रों के प्राप्तांक सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं, तो यह पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है।

ये हैं छात्रों की प्रमुख मांगें:

प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग के सामने निम्नलिखित मुख्य मांगें रखी हैं:

  • संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी (Revised Final Answer Key) तत्काल जारी की जाए।

  • सभी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ मार्क्स घोषित किए जाएं।

  • सभी उम्मीदवारों की अंक सूची (Marks List) सार्वजनिक की जाए।

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ओएमआर (OMR) शीट की कार्बन कॉपी उपलब्ध कराई जाए।

मौके पर मौजूद सिविल लाइंस के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) रामाश्रय यादव ने मीडिया को बताया, "फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस बल लगातार कड़ी निगरानी बनाए हुए है।"

UPPSC Student Protest
मलयालम अभिनेत्री रेप केस | दिलीप की फिल्म बस में चली तो महिलाओं ने किया विरोध! कोर्ट वर्डिक्ट एक्टर के पक्ष में होने के बावजूद पब्लिक बोली- हम पीड़िता के साथ
UPPSC Student Protest
मणिपुर: राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया 'पहाड़ और घाटी' का रिश्ता, मरम जनजाति के लिए कही यह बड़ी बात
UPPSC Student Protest
मोदी सरकार दलित अधिकारों और संविधान पर कर रही है सीधा प्रहार: मल्लिकार्जुन खरगे

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com