
हैदराबाद: तेलंगाना के विकाराबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ एक 23 वर्षीय नर्स ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, युवती ने यह खौफनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके माता-पिता उसकी पसंद के लड़के से शादी के खिलाफ थे, जो दूसरी जाति से ताल्लुक रखता था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी युवती संगारेड्डी जिले के एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती है। सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती एक युवक से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़का दूसरी जाति का था, जिस कारण युवती के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था।
जब माता-पिता किसी भी तरह राजी नहीं हुए, तो बेटी ने उन्हें अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची ताकि वह अपने प्रेमी से शादी कर सके।
इलाज के बहाने दी मौत
योजना के तहत, युवती ने 24 जनवरी को याचाराम गांव स्थित अपने घर में इस घटना को अंजाम दिया। वह जिस अस्पताल में काम करती थी, वहां से नींद के इंजेक्शन (sedative injections) ले आई। उसने अपने 58 वर्षीय पिता और 52 वर्षीय मां से कहा कि वह उनके बदन दर्द का इलाज कर देगी। दर्द कम करने के बहाने उसने दोनों को इंजेक्शन का ओवरडोज दे दिया।
पुलिस ने बताया कि उसने पहले अपनी मां को और फिर पिता को इंजेक्शन लगाया, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई।
कर्ज की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया
वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी ने खुद को बचाने के लिए एक झूठी कहानी रची। उसने अपने भाई को फोन करके बताया कि माता-पिता ने खेती के कर्ज (Farm loans) के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली है। भाई ने उसकी बात पर विश्वास करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने शुरू में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया था।
ऐसे हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस को घर से तीन इंजेक्शन बरामद हुए। जब पुलिस ने इन इंजेक्शनों के बैच नंबर की जांच की, तो वे उसी अस्पताल के रिकॉर्ड से मेल खा गए जहां आरोपी नर्स काम करती थी। इससे पुलिस का शक गहरा गया।
अधिकारियों ने जब युवती को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि अंतरजातीय विवाह के विरोध के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने धाराओं में बदलाव करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.