अहमदाबाद में जींस फैक्ट्री के टैंक में उतरे 3 मजदूर… कुछ ही मिनटों में हो गई दर्दनाक मौत!

अहमदाबाद के दाणीलीमड़ा इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत, सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे।
Three Workers Die After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Septic Tank in Ahmedabad Factory.jpg
फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत.
Published on

अहमदाबाद — गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शहर के दाणीलीमड़ा इलाके में स्थित एक जींस वॉशिंग यूनिट में हुआ।

पुलिस उपायुक्त (एसीपी) वाई. ए. गोहिल के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रकाश परमार, विशाल ठाकोर और सुनील राठवा के रूप में हुई है। सभी की मौत टैंक के अंदर घुटन (अस्फिक्सिएशन) की वजह से हुई।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री कुछ समय से बंद थी और मालिक उसे फिर से शुरू करना चाहता था। इसी उद्देश्य से एक ठेकेदार को सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था।

एसीपी गोहिल ने बताया, “जांच में पता चला है कि सबसे पहले एक मजदूर टैंक में उतरा और बेहोश हो गया। इसके बाद अन्य दो मजदूर उसे देखने और बचाने के लिए नीचे गए, लेकिन वे भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही ठेकेदार और यूनिट के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि मृतकों को कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Three Workers Die After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Septic Tank in Ahmedabad Factory.jpg
बच्चों के रेप मामलों में बढ़ती देरी पर फूटा सुप्रीम कोर्ट का गुस्सा — सरकार को दिए कड़े आदेश!
Three Workers Die After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Septic Tank in Ahmedabad Factory.jpg
जामिया और जेएनयू ने तोड़ा शैक्षणिक रिश्ता — क्या तुर्की बन गया भारत की सुरक्षा के लिए खतरा?
Three Workers Die After Inhaling Toxic Gas While Cleaning Septic Tank in Ahmedabad Factory.jpg
मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट की बड़ी कार्रवाई: नई बेंच गठित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी हलचल!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com