UP: 17 वर्षीय दलित छात्रा की पेड़ से लटकती मिली लाश, परिवार ने कहा—यह हत्या है, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में!

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में लड़की का शव पेड़ से लटका मिला. दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ.
Dalit Schoolgirl Found Hanging from Tree in Mainpuri, Family Alleges Murder.
स्कूल गई दलित छात्रा का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंकाग्राफिक- राजन चौधरी, द मूकनायक
Published on

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश): मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम एक 17 वर्षीय दलित छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। छात्रा गुरुवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और शाम तक वापस भी नहीं लौटी।

परिजनों ने बताया कि जब छात्रा देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान फर्रुखाबाद में रह रहे एक रिश्तेदार ने सूचना दी कि लड़की को कांसपुर नाले के पास देखा गया था। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने लड़की को पेड़ से लटका हुआ पाया। लड़की के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था।

परिजनों ने लड़की के मामा के बेटे और उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

भोगांव (मैनपुरी) के क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा, “सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

बेवर थाना प्रभारी (SHO) अनिल कुमार सिंह ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।”

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या फिर हत्या।

Dalit Schoolgirl Found Hanging from Tree in Mainpuri, Family Alleges Murder.
बच्चों के रेप मामलों में बढ़ती देरी पर फूटा सुप्रीम कोर्ट का गुस्सा — सरकार को दिए कड़े आदेश!
Dalit Schoolgirl Found Hanging from Tree in Mainpuri, Family Alleges Murder.
अहमदाबाद में जींस फैक्ट्री के टैंक में उतरे 3 मजदूर… कुछ ही मिनटों में हो गई दर्दनाक मौत!
Dalit Schoolgirl Found Hanging from Tree in Mainpuri, Family Alleges Murder.
तुर्किये-पाकिस्तान से नज़दीकी पड़ी भारी! IIT रुड़की, JNU और LPU ने तोड़े अंतरराष्ट्रीय रिश्ते – अब शिक्षा भी जुड़ेगी देशभक्ति से?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com