प्रयागराज में शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन फरार, नकली आधार कार्ड और गहनों समेत लाखों की ठगी, 'लूटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़

राजस्थान के युवक से शादी कर फरार हुई 'लूटेरी दुल्हन', नकली दस्तावेजों के जरिए रचाई थी शादी, पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार.
Bride Disappears With Cash and Jewellery Hours After Wedding in Prayagraj; Fake Aadhaar, Gang Busted
सुहागरात से पहले ही दुल्हन 1.75 लाख रुपए और गहनों समेत फरार! पुलिस ने जब सच्चाई खोली तो उड़ गए होश…ग्राफिक- AI
Published on

प्रयागराज: राजस्थान के अलवर से आई एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब उनके बेटे की शादी के कुछ ही घंटों बाद नई नवेली दुल्हन नगदी और गहनों को लेकर फरार हो गई। यह विवाह प्रयागराज के एक मंदिर में गुरुवार को पूरे रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था।

शादी के बाद जब बारात लौट रही थी, तभी दुल्हन ने पेट्रोल पंप के पास वाशरूम जाने का बहाना बनाया और कार से उतरकर भाग गई। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला, तो दूल्हे के परिवार ने खुल्दाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में सामने आया कि दुल्हन द्वारा दिए गए आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज फर्जी थे।

पहले से शादीशुदा, चार बच्चों की मां निकली 'दुल्हन'

खुल्दाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक, अलवर के अकबरपुर निवासी गोपाल गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्रयागराज के एक मंदिर में अपने बेटे की शादी करवाई थी, लेकिन वापसी के समय दुल्हन फरार हो गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार, दुल्हन के परिवार ने शादी की व्यवस्था के नाम पर 1.75 लाख रुपए लिए थे और नकली दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक राजस्थान के ब्रोकर को भी 20,000 रुपए दिए थे, जिसने यह रिश्ता तय कराया था और दावा किया था कि लड़की गरीब है और उसे मदद की जरूरत है।

पुलिस जांच में दुल्हन की असल पहचान शहाना (32) के रूप में हुई, जो कि चार बच्चों की मां और विधवा है। उसने खुद को "प्रीति" बताकर फर्जी आधार कार्ड के जरिए शादी रचाई। पुलिस पूछताछ में शहाना ने खुलासा किया कि वह एक बड़े ‘लूटेरी दुल्हन’ गैंग की सदस्य है और अब तक 20 से अधिक लोगों को ठग चुकी है।

गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, नकली दस्तावेज और नकदी बरामद

शनिवार शाम प्रयागराज के घनश्याम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जो फरार होने की फिराक में थे। इनके पास से 35,000 रुपए नकद और छह नकली आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  • शहाना (32) – तुलसी नगर

  • निशा (35) – पीपलगांव

  • ममता भारतीय (30) – झूंसी

  • प्रीति देवी (34) – पीपलगांव

  • आशिफ़ खान (27) – शाहगंज

  • मो. जुनैल (56) – दराशाह अजमल

  • श्रीराम गुर्जर (31) – अलवर

पुलिस के अनुसार, यह गैंग एक संगठित तरीके से काम करता था। मो. जुनैल (56) दुल्हन के पिता का रोल निभाता था, जबकि आशिफ़ को भाई की भूमिका दी जाती थी। वहीं शहाना, निशा, ममता और प्रीति—जो पहले से शादीशुदा थीं—दुल्हनों की भूमिका निभाती थीं।

शादी के बाद ‘बिदाई’ के दौरान होती थी साजिश

गैंग का तरीका बेहद चौंकाने वाला था। शादी के बाद जब दुल्हन विदा होकर दूल्हे के साथ जाती थी, तब गैंग के सदस्य पीछे-पीछे गाड़ी से पीछा करते थे। जैसे ही कोई मौका मिलता—पेट्रोल पंप पर या फिर दुल्हन द्वारा टॉयलेट का बहाना बनाने पर—उसे वापस गाड़ी में बैठाकर फरार हो जाते थे। अगर यह योजना सफल नहीं होती, तो वे दो दिन के भीतर दूल्हे के घर पहुंचकर 'बिदाई' की जिद करते थे और दुल्हन को वापस ले जाते थे।

और भी बड़े गैंग की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को शक है कि यह गैंग और भी कई राज्यों में इसी तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुका है। शादी में मौजूद सभी 'रिश्तेदार' जैसे मामा-मामी भी फर्जी निकले। फिलहाल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Bride Disappears With Cash and Jewellery Hours After Wedding in Prayagraj; Fake Aadhaar, Gang Busted
धर्मान्तरण मसले पर आखिर क्यों डॉ. आंबेडकर ने इस्लाम और ईसाई धर्म को ठुकराया था? असली वजह जानकर आप चौंक जाएंगे!
Bride Disappears With Cash and Jewellery Hours After Wedding in Prayagraj; Fake Aadhaar, Gang Busted
MP: भोपाल में अजाक्स का अधिवेशन सम्पन्न, IAS जेएन कंसोटिया बने रहेंगे अध्यक्ष, पदोन्नति में आरक्षण और बैकलॉग पदों की भर्ती को लेकर बनी रणनीति
Bride Disappears With Cash and Jewellery Hours After Wedding in Prayagraj; Fake Aadhaar, Gang Busted
ज़िंदा मछली निगलने के लिए हैदराबाद में उमड़ रही भीड़: जानिए क्यों है 'मछली प्रसादम' का क्रेज जिसके 'सीक्रेट पेस्ट' से ठीक होते हैं अस्थमा रोगी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com