लखनऊ KGMU में फिर शर्मनाक घटना: डॉक्टर के बाद अब इंटर्न पर लगा नर्सिंग छात्रा के यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

शादी के नाम पर धोखा और ब्लैकमेलिंग: केजीएमयू इंटर्न के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच; यूनिवर्सिटी प्रशासन को आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार।
यौन शोषण
यौन शोषण(सांकेतिक तस्वीर)
Published on

लखनऊ: राजधानी के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में यौन शोषण का एक और गंभीर मामला सामने आया है। अभी महज एक हफ्ता ही बीता था जब संस्थान के एक डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी, कि अब एक इंटर्न पर भी ठीक वैसे ही आरोप लगे हैं। एक नर्सिंग छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इंटर्न के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शादी का वादा और ब्लैकमेलिंग का आरो

पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर लखनऊ पुलिस ने कैसरबाग थाने में आरोपी इंटर्न के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपों के मुताबिक, आरोपी ने शादी का झांसा देकर महीनों तक पीड़िता का यौन शोषण किया। इतना ही नहीं, जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया और अब उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए लखनऊ के पुलिस उपायुक्त (DCP) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दोस्ती से शुरू हुई कहानी अपराध तक पहुंची

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से दूसरे जिले की रहने वाली है और लखनऊ के ही एक अन्य संस्थान से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। आरोपी इंटर्न भी दूसरे जिले का है। दोनों की पहचान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती बढ़ाई और फिर शादी का विश्वास दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने वादे के मुताबिक शादी करने की बात कही, तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद उसने पीड़िता की अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देनी शुरू कर दी।

पुलिस और प्रशासन का रुख

लखनऊ पुलिस के अनुसार, प्रक्रिया के तहत पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही आरोपी इंटर्न को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा।

दूसरी ओर, जब इस मामले में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. के.के. सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन को इस केस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि चूंकि पीड़िता इस कैंपस की छात्रा नहीं है, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस द्वारा आधिकारिक दस्तावेज और आरोपों की पुष्टि भेजे जाने के बाद ही इंटर्न के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करेगा।

पिछले हफ्ते भी आया था ऐसा ही मामला

गौरतलब है कि केजीएमयू में यह लगातार दूसरा मामला है। पिछले हफ्ते ही यहां के एक रेजिडेंट डॉक्टर पर अपनी सहकर्मी का शादी के बहाने यौन शोषण करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उस मामले में आरोपी डॉक्टर को निलंबित किया जा चुका है।

यौन शोषण
आगरा: 'मनुस्मृति' जलाने का वीडियो वायरल होने पर 22 वर्षीय युवती गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज की FIR
यौन शोषण
MP इंदौर में दूषित पानी बना मौत की वजह! भागीरथपुरा त्रासदी पर सरकारी पुष्टि, NHRC ने सीएस को भेजा नोटिस, मंत्री विजयवर्गीय की हँसने से बढ़ी फिर ट्रोलिंग!
यौन शोषण
पंजाब: दलित भूमि अधिकार नेता मुकेश मलौद दिल्ली से गिरफ्तार, पुराने मामलों में पुलिस की कार्रवाई पर भड़के संगठन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com