जौनपुर/उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले के सुरेरी इलाके में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, लेकिन चलती पुलिस जीप से कूदने पर वह गहरे गड्ढे में गिर गया और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी रैपुर में भर्ती कराया गया है और वह पुलिस निगरानी में है।
पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी 5 वर्षीय बेटी को पड़ोसी नियाज़ शेख (45) ने बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
महज एक घंटे में सुरेरी पुलिस ने आरोपी को रैपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसे मेडिकल जांच के लिए जब सीएचसी ले जाया जा रहा था, तो कसेरू पुल के पास उसने जीप का दरवाज़ा खोलकर भागने की कोशिश की और गड्ढे में गिर पड़ा।
इसी बीच कोतवाली पुलिस ने भी एक लूट की घटना को महज छह घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने शमशेर अली नामक आरोपी को भौराजिपुर रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के पास रोका। वह अपने साथी के साथ बाइक पर था। पुलिस के रोकने पर उसने भागने की कोशिश की लेकिन असंतुलित होकर बाइक से गिर गया और घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया।
शमशेर अली, जो बदलापुर पड़ाव का निवासी है, ने पूछताछ में बताया कि बाइक चोरी की थी और उसने अपने साथी के साथ मिलकर सोमवार दोपहर सिपाह चौकी क्षेत्र के मणिचौक में एक महिला से सोने की चेन छीनी थी। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई चेन बरामद कर ली है।
पिछले कुछ समय से जौनपुर पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई मामलों में अपराधी पुलिस मुठभेड़ों या पीछा करने के दौरान पैरों में गोली या चोट लगने से घायल हो रहे हैं। इस अभियान को स्थानीय लोग ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का नाम दे रहे हैं।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.