बलिया (उत्तर प्रदेश): पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के करीबी माने जाने वाले एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर लखनऊ विश्वविद्यालय के एक अनुसूचित जाति के शोध छात्र को गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, तुर्तीपार गांव निवासी दीपक कनौजिया द्वारा दी गई शिकायत पर सोमवार देर रात उभांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
दीपक कनौजिया, जो लखनऊ विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर हैं, ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भाजपा नेता आलोक सिंह ने 21 मई को उन्हें फोन कर जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के अनुसार, बातचीत के दौरान आलोक सिंह ने कहा, “रिकॉर्ड कर लो ये बात, मैं उत्तर प्रदेश की प्रशासन या कानून-व्यवस्था से नहीं डरता।”
भाजपा के बिल्थरा रोड क्षेत्र के अध्यक्ष अरुण कांत तिवारी ने पुष्टि की कि आलोक सिंह पार्टी से जुड़े हुए हैं और नीरज शेखर के करीबी रिश्तेदार भी हैं।
दीपक कनौजिया ने यह भी आरोप लगाया कि आलोक सिंह का उनके परिवार से लंबे समय से राजनीतिक विवाद रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पिता, कमलेश कनौजिया, लगातार हो रही प्रताड़ना के कारण तनाव में रहते थे और इसी कारण 31 अक्टूबर, 2023 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। दीपक ने आशंका जताई कि आलोक सिंह अब गांव में अकेली रह रही उनकी मां को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि धमकी से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता द्वारा प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसके आधार पर आरोपी आलोक सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 (जानबूझकर हमला) और 351(3) (आपराधिक धमकी) सहित एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.