गोरखपुर में युवक ने ऑर्केस्ट्रा डांसर से की शादी, घर पहुंचा तो मां और भाई-बहनों ने पीट-पीटकर कर डाली हत्या

गोरखपुर के बांसगांव में दो साल बाद पत्नी संग लौटे युवक की मां और भाई-बहनों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर की हत्या
Gorakhpur: Man Beaten to Death by Family for Marrying Against Their Wishes
गोरखपुर: परिवार ने प्रेम विवाह करने वाले युवक की पीट-पीटकर की हत्या
Published on

यूपी / गोरखपुर। जिले के बांसगांव क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक की उसके ही परिजनों ने बुधवार शाम कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक दो साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से शादी कर दिल्ली चला गया था। बुधवार को वह पत्नी के साथ वापस गांव लौटा था।

घटना बांसगांव थाना क्षेत्र के तिघरा रूद्रमन गांव की है। मृतक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जिसने दो साल पहले अनीता नाम की एक स्टेज डांसर से शादी की थी। इस शादी से मां मीरा देवी और उसके भाई-बहन नाराज थे, जिसके चलते अमित और अनीता दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को अमित अपनी पत्नी के साथ गांव आया और अपने घर में दाखिल होने की कोशिश की। इस दौरान उसकी मां और बहनों ने विरोध किया और कहासुनी हो गई। शाम को विवाद इतना बढ़ गया कि अमित पर उसकी मां, दो बहनों और एक भाई ने डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

हमले में अमित को गंभीर सिर में चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। बीच-बचाव करने पहुंची अनीता को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही अमित की मौत हो गई। अनीता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर चार परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Gorakhpur: Man Beaten to Death by Family for Marrying Against Their Wishes
वाराणसी में रेप मामला: 19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया गैंगरेप! आरोपों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता – SIT रिपोर्ट
Gorakhpur: Man Beaten to Death by Family for Marrying Against Their Wishes
मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण पर संवैधानिक संकट! सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, 4 जुलाई को अगली सुनवाई
Gorakhpur: Man Beaten to Death by Family for Marrying Against Their Wishes
इटावा में कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक पर मामला दर्ज, फर्जी आधार कार्ड बनवाने का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com