नागपुर में आस्था का 'महासागर', दीक्षाभूमि पर क्यों उमड़ी रिकॉर्डतोड़ भीड़? सम्राट अशोक से जुड़ा है 69 साल पुराना रहस्य

दीक्षाभूमि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अनुयायियों ने कहा- 'विश्व शांति के लिए बुद्ध और बाबासाहेब के विचार ही एकमात्र रास्ता'
Dhammachakra Pravartan Day: Lakhs of people gathered at Deekshabhoomi in Nagpur, Babasaheb's thoughts echoed.
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस: नागपुर दीक्षाभूमि में लाखों की भीड़, गूंजे बाबासाहेब के विचार(IANS)
Published on

नागपुर। भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में विजयदशमी के दिन ही हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म स्वीकारा था। गुरुवार को उनके 69वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर देशभर से बौद्ध अनुयायी इस उत्सव को मनाने के लिए नागपुर में बौद्ध धर्म के प्रमुख केंद्र 'दीक्षाभूमि' में एकत्र हुए हैं।

अनुयायियों का कहना है कि आज जब विश्व में शांति की जरूरत है और कई देश युद्ध की स्थिति से जूझ रहे हैं, ऐसे में डॉ. आंबेडकर और भगवान बुद्ध के विचार ही रास्ता दिखा सकते हैं।

इस वर्ष दीक्षाभूमि पर भीम अनुयायियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है। सुबह से ही दीक्षाभूमि पर अनुयायियों का सैलाब उमड़ रहा है।

सुबह से ही दीक्षाभूमि पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इसे देखते हुए नागपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं। सड़कों पर बैरिकेड्स, सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।

दीक्षाभूमि पर मौजूद अनुयायियों ने बाबासाहेब के विचारों को आज की वैश्विक और राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान बताया।

1990 से बाबासाहेब के विचारों का अनुसरण कर रहे अनुयायी ने कहा, "मैंने 2005 में दीक्षाभूमि पर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। बाबासाहेब ने कहा था कि मैं भले ही हिंदू धर्म में पैदा हुआ, लेकिन इसमें मरूंगा नहीं। सम्राट अशोक ने भी दशहरे के दिन बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी और उसी को आगे बढ़ाते हुए बाबासाहेब ने दीक्षा ली थी। आज के दिन विश्व भर से लोग इसलिए आते हैं ताकि लोग बाबासाहेब के बताए गए मार्ग पर चलें।

नीलिमा हेमंता पाटिल ने कहा, "बाबासाहेब ने हमारे लिए जो किया, उसके लिए हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने दीक्षाभूमि आए हैं। उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं।"

वहीं, मानसी ने बाबासाहेब को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा, "वह हमारे लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा था पढ़ो, संगठित हो और संघर्ष करो। आज के समाज को उनके विचारों पर चलना चाहिए। लोगों को बौद्ध धर्म की किताबें पढ़नी चाहिए ताकि उन्हें अपने इतिहास और बाबासाहेब के संघर्ष का पता चले। जब तक हम पढ़ेंगे नहीं, हमें यह नहीं समझ आएगा कि हम कहां से आए हैं और हमें कहां जाना है।"

मानसी ने कहा, "लोगों को किताबें पढ़नी चाहिए। बौद्ध धर्म की शिक्षाएं और बाबासाहेब की किताबें हमें बताती हैं कि हमें क्या करना चाहिए। जब तक हमें अपने इतिहास और बाबासाहेब के संघर्ष का ज्ञान नहीं होगा, हम आज की चुनौतियों का सामना नहीं कर पाएंगे।"

विवेक ने वर्तमान परिस्थितियों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आज देश और दुनिया में जो अशांति और असमानता है, उसका समाधान बाबासाहेब के विचारों और संविधान में निहित है। अगर हम उनके विचारों को अपनाएं तो एक बेहतर समाज और देश की नींव रख सकते हैं।"

विजयादशमी का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि ईसा पूर्व तीसरी सदी में सम्राट अशोक ने इसी दिन बौद्ध धर्म अपनाया था। इसे धम्मक्रांति के रूप में जाना जाता है। उसी प्रेरणा से डॉ. आंबेडकर ने भी विजयादशमी के दिन धर्म परिवर्तन का फैसला लिया था। आज दीक्षाभूमि बाबासाहेब के अनुयायियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है।

हर साल विजयादशमी पर देशभर से लाखों अनुयायी दीक्षाभूमि पर श्रद्धा और उत्साह के साथ पहुंचते हैं। यह स्थान न केवल बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए पवित्र है, बल्कि सामाजिक समानता और शांति के संदेश का भी प्रतीक है।

Dhammachakra Pravartan Day: Lakhs of people gathered at Deekshabhoomi in Nagpur, Babasaheb's thoughts echoed.
अयोध्या फैसले पर वकील महमूद प्राचा का बड़ा हमला, कहा- "जजों ने नहीं लिखी थी जजमेंट", पटियाला कोर्ट में केस दायर
Dhammachakra Pravartan Day: Lakhs of people gathered at Deekshabhoomi in Nagpur, Babasaheb's thoughts echoed.
'राम-राम' न कहने पर दलित समुदाय के दो बुजुर्गों को लाठी से पीटा, जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप
Dhammachakra Pravartan Day: Lakhs of people gathered at Deekshabhoomi in Nagpur, Babasaheb's thoughts echoed.
2 अक्टूबर विशेष: गांधी-आंबेडकर की टकराती सोच – जानिए किन विचारों पर नहीं हो पाई कभी सहमति?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com