MP में कार्यकर्ता को जातिसूचक गलियों पर भड़के चंद्रशेखर, CM मोहन यादव को सीधी चेतावनी- "अब रायसेन में होगा..."

रायसेन में FIR के बाद भी कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप, भीम आर्मी चीफ ने मोहन यादव सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- "कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन।"
Chandrashekhar Azad warns MP government, enraged by attack on worker in Raisen.
चंद्रशेखर आज़ाद की MP सरकार को चेतावनी, रायसेन में कार्यकर्ता पर हमले से भड़के, दी आंदोलन की चेतावनीफोटो साभार (X)
Published on

नई दिल्ली/रायसेन: आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अपने एक कार्यकर्ता पर हुए कथित हमले को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट के माध्यम से इस घटना को बहुजन समाज के स्वाभिमान पर हमला बताते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आज़ाद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई न होने पर रायसेन जिले में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

क्या है पूरा मामला?

चंद्रशेखर आज़ाद के अनुसार, रायसेन जिले के सिरमौर गांव में उनके कार्यकर्ता सोनू अहिरवार के घर पर कुछ "दबंगों" ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने न केवल सोनू के साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकियां भी दीं।

आज़ाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि घटना की FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के हौसले बुलंद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि FIR के बाद उन्हीं लोगों ने दोबारा सोनू के घर में घुसकर उन्हें और उनके परिवार को धमकाया। आज़ाद ने इसे "शासन-प्रशासन की गंभीर विफलता और कानून की अवहेलना" करार दिया है। उन्होंने कहा, "यह घटना केवल सोनू पर हमला नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज के स्वाभिमान, आत्मसम्मान और संविधान पर हमला है।"

सरकार से की गईं प्रमुख मांगें:

चंद्रशेखर आज़ाद ने मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए चार प्रमुख मांगें रखी हैं:

  1. सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

  2. पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा प्रदान की जाए।

  3. SC/ST एक्ट समेत सभी सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में की जाए।

  4. FIR के बाद दोबारा हमला करने वालों को साजिशकर्ता मानकर उन पर और भी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए।

आंदोलन की चेतावनी

अपने पोस्ट के अंत में, भीम आर्मी प्रमुख ने सरकार को एक स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी — आपकी सरकार में भीम आर्मी—आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो रायसेन जिले में आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार व प्रशासन की होगी।"

इस चेतावनी ने मामले को और गंभीर बना दिया है और अब प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

Chandrashekhar Azad warns MP government, enraged by attack on worker in Raisen.
भारत का 'भविष्य' खतरे में? चंद्र शेखर आज़ाद ने दी चेतावनी, नेपाल का जिक्र कर बताया सच!
Chandrashekhar Azad warns MP government, enraged by attack on worker in Raisen.
तमिलनाडु: 12वीं के दलित छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, दो गिरफ्तार: जानें पूरा मामला
Chandrashekhar Azad warns MP government, enraged by attack on worker in Raisen.
MP: NHRC ने खाद की किल्लत, किसानों पर लाठीचार्ज के वीडियो के बाद सीएस-डीजीपी को नोटिस, दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com