मुर्शिदाबाद: प्रवासी मजदूर की मौत पर बेलडांगा में भड़की हिंसा, 5 घंटे तक थमा रहा चक्काजाम; पत्रकारों पर भी हमला

झारखंड में मजदूर की हत्या से सुलग उठा मुर्शिदाबाद: 5 घंटे तक बंधक रहा शहर, पत्रकारों पर भी हमला, ममता ने की शांति की अपील
Beldanga Violence
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में भड़की हिंसा! झारखंड में मजदूर की हत्या पर 5 घंटे तक रेलवे ट्रैक और हाइवे जाम, पत्रकारों पर भी हुआ हमला। जानें पूरा मामला।फोटो साभार- PTI
Published on

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का बेलडांगा शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शनों की आग में सुलग उठा। झारखंड में काम करने गए एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर ने स्थानीय लोगों के गुस्से को भड़का दिया। आक्रोशित भीड़ ने रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे-12 (NH-12) को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे हजारों यात्री बीच रास्ते में फंस गए और वाहनों की कतारें लग गईं।

पुलिस के मुताबिक, यह विरोध प्रदर्शन करीब 5 घंटे तक चला, जिसने उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच संपर्क को बुरी तरह प्रभावित किया।

क्या है पूरा मामला?

घटना के केंद्र में बेलडांगा निवासी अलाउद्दीन शेख हैं, जो पेशे से कबाड़ (Scrap) का कारोबार करते थे। शुक्रवार की सुबह झारखंड में उनका शव बरामद हुआ। इस खबर के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। अलाउद्दीन के परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है। उनका दावा है कि मजदूर को अत्यंत क्रूर तरीके से मारा गया, जिससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

सड़क से लेकर रेल की पटरियों तक बवाल

गुस्साए प्रदर्शनकारी सियालदह-लालगोला सेक्शन के महेशपुर में जमा हो गए। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर बांस के खंभे रखकर ट्रेनों को रोक दिया और नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया।

हजारिका एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। सैकड़ों बसें और ट्रक हाईवे पर फंस गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंसा इतनी बढ़ गई कि उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की। इस दौरान पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया। एक बंगाली न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर और उनके फोटोग्राफर के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। झड़प में पत्रकारों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

प्रशासन की पहल और शांति बहाली

हालात बिगड़ते देख मुर्शिदाबाद पुलिस जिला अधीक्षक (SP) सनी राज और जिला मजिस्ट्रेट (DM) नितिन सिंघानिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लंबी चर्चा के बाद दोपहर में नाकाबंदी हटाई गई, जिसके बाद मुर्शिदाबाद में रेल और सड़क यातायात सामान्य हो सका। शाम को विभिन्न स्टेशनों से कोलकाता और लालगोला जाने वाली ट्रेनें रवाना की गईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुबह करीब 9 बजे से प्रदर्शनकारी महेशपुर में जुटने लगे थे। उन्होंने कई घंटों तक ट्रैक और हाईवे जाम रखा, जिससे लंबा जाम लग गया।"

मुख्यमंत्री की अपील और सियासी आरोप-प्रत्यारोप

उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "लोगों का गुस्सा जायज है। दूसरे राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। राज्य सरकार मृतक के परिवार के साथ खड़ी है।" हालांकि, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "आप जानते हैं कि बेलडांगा की घटनाओं के पीछे किसका उकसावा है... मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि किसी के बहकावे में न आएं और शांति बनाए रखें।"

वहीं, भाजपा (BJP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। पार्टी ने महिला पत्रकार पर हुए हमले का हवाला देते हुए लिखा, "ममता बनर्जी के बंगाल में कानून तोड़ने वालों को संरक्षण मिलता है और सच बोलने वालों को सजा। महिला सुरक्षा, प्रेस की स्वतंत्रता और कानून का राज—सभी पर हमला हो रहा है। बंगाल और कितना नीचे गिरेगा?"

विपक्ष ने उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार की कमी के कारण मजदूरों को बाहर जाना पड़ता है और वहां उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सवाल किया, "आखिर हमारे भाई दूसरे राज्यों से कफन में क्यों लौट रहे हैं? आज जिस युवक की जान गई, उसके परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा?" उन्होंने आश्वासन दिया कि वे झारखंड सरकार से बात करेंगे ताकि दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जा सके।

जनता उन्नयन पार्टी के संस्थापक और भारतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने भी इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मुर्शिदाबाद के लोग काम की तलाश में बाहर जा रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं। इस बार अलाउद्दीन शेख की झारखंड में हत्या हुई है। प्रशासन को त्वरित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।"

Beldanga Violence
सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को सलाह: POCSO एक्ट में 'रोमियो-जूलियट क्लॉज' पर हो विचार, किशोरों के प्रेम संबंधों को अपराधीकरण से बचाने की पहल
Beldanga Violence
'तेरी खाल उधेड़कर जूते बनाएंगे': बंगाल में दलित परिवार को घर में घुसकर पीटा, नाबालिग के गुप्तांग पर मारी लात; SC आयोग ने DM-SP को किया तलब
Beldanga Violence
SC छात्रों के लिए खुशखबरी: स्कॉलरशिप के लिए आय सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 4.5 लाख रुपये करने की तैयारी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com