
बस्ती (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक शादी समारोह उस वक्त पुलिस छावनी और में तब्दील हो गया, जब एक मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग लड़की से विवाह करने का प्रयास किया गया। इस घटना ने क्षेत्र में भारी तनाव पैदा कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने इसे 'लव जिहाद' करार देते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र की है, जो दो दिन पहले घटित हुई। बस्ती के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को 'लव जिहाद' को लेकर शिकायत मिली थी। जांच के दौरान सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि जिस लड़की से शादी की जा रही थी, वह अभी नाबालिग है। एसपी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बारात देख भड़के ग्रामीण और संगठन
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, गोंडा (Gonda) का रहने वाला साजिद नाम का एक मुस्लिम युवक बारात लेकर दलित समुदाय की एक लड़की से शादी करने उसके गांव पहुंचा था। बताया जा रहा है कि साजिद और उक्त किशोरी की मुलाकात कुछ दिन पहले किसी अन्य शादी समारोह में हुई थी, जहां से उनकी जान-पहचान बढ़ी।
जब गांव वालों ने अपने गांव में एक मुस्लिम युवक की बारात देखी, तो वे हैरान रह गए। खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता मौके पर आ धमके। उन्होंने शादी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे रुकवा दिया और मौके पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
साजिश का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने जब लड़की के माता-पिता से पूछताछ की और दस्तावेजों को देखा, तो यह साफ हो गया कि लड़की बालिग नहीं है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि साजिद ने लड़की के साथ जो नजदीकी बढ़ाई, वह कोई सामान्य प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि 'धर्मांतरण की एक साजिश' थी।
दूल्हा जेल भेजा गया, दोस्त हिरासत में
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि लड़की नाबालिग है, इसलिए यह शादी कानूनी रूप से पूरी तरह अमान्य है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जबरन धर्म परिवर्तन और बाल विवाह के प्रयास के आरोपों में जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, बारात में साजिद के साथ आए उसके कुछ दोस्तों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.