MP: श्योपुर में आरक्षक पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह इस घटना के बाद से दहशत में है। उसे हर पल यह डर सताता है कि आरोपी आरक्षक या उसके साथी पुलिसकर्मी उसके साथ या उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं।
सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले से पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के कराहल थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप बित्तल पर एक महिला ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार अग्रवाल को आवेदन देकर अपने साथ हुई घटना का पूरा विवरण लिखा और अपने तथा अपने छोटे बेटे की सुरक्षा की मांग की। महिला का आरोप है कि आरोपी ने न केवल उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि उसे यह भी धमकाया कि थाने में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि पूरा पुलिस स्टाफ उसका है।

जानिए क्या है घटना?

पीड़िता ने शिकायत में लिखा कि घटना 15 सितंबर की रात करीब 12 बजे की है। जब वह अपने घर पर थी तभी अचानक कराहल थाने का आरक्षक प्रदीप बित्तल वहां पहुंचा। महिला के अनुसार आरोपी ने गेट पर लात मारी और जबरन घर के भीतर दाखिल हो गया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे और उसके बेटे को जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़िता ने साफ कहा कि आरोपी ने यह तक कहा कि यदि उसने थाने में जाकर रिपोर्ट करने की हिम्मत की तो भी कोई सुनवाई नहीं होगी क्योंकि पूरा स्टाफ उसके साथ है।

महिला ने एसपी को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि वह इस घटना के बाद से दहशत में है। उसे हर पल यह डर सताता है कि आरोपी आरक्षक या उसके साथी पुलिसकर्मी उसके साथ या उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं। इसीलिए उसने सुरक्षा की मांग की है और आरोपी पर दुष्कर्म एवं धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि वह कराहल थाने में शिकायत दर्ज कराने से भी डर रही है क्योंकि वहीं आरोपी पदस्थ है।

आरोपी ने कहा, 'झूठा आरोप'

दूसरी तरफ, आरोपी आरक्षक प्रदीप बित्तल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसका कहना है कि वह इस महिला को जानता तक नहीं है और न ही उसने कभी उससे बात की है। प्रदीप बित्तल का कहना है कि महिला झूठा आरोप लगाकर उसकी छवि को खराब करना चाहती है। उसने यह भी दावा किया कि महिला कभी कराहल थाने आई ही नहीं और उसने वहां कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। आरक्षक ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ताकि सच सामने आ सके।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने जांच का जिम्मा बडौदा के एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना को सौंपा है। एसडीओपी ने कहा कि फिलहाल महिला के बयान लिए जा रहे हैं और उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती घटनाएं पहले से ही चिंता का विषय बनी हुई हैं। खासकर तब जब आरोप उन्हीं पर लगे हों जिनकी जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा की होती है। ऐसे मामलों से न केवल आम जनता का पुलिस पर भरोसा कमजोर होता है, बल्कि पूरे विभाग की साख पर भी सवाल उठते हैं।

NCRB के आंकड़े

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराधों की दर लगातार बढ़ रही है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 4,28,278 की तुलना में 4% की वृद्धि है। वहीं बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 8.7% (1,49,404 मामले) की वृद्धि दर्शाते हैं। मध्य प्रदेश में भी बच्चों के खिलाफ मामले बढ़े हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी भोपाल में साल 2022 में 758 अपराध बच्चों के खिलाफ दर्ज हुए।

सांकेतिक
MP ग्वालियर में नाबालिग से गैंगरेप: नाश्ता लेने निकली किशोरी को कट्टा दिखा कर किया अपहरण
सांकेतिक
MP महाकाल मंदिर नियुक्ति विवाद: पुजारी-पुरोहित और कर्मचारियों की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती, जानिए क्या है मामला?
सांकेतिक
MP: शिक्षकों की कमी दूर करेगी ऑनलाइन इनडायरेक्ट क्लास योजना, जानिए कैसे करेगा काम?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com