MP: ग्वालियर के तहसीलदार पर 16 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

महिला का आरोप है कि एक दिन जब वह घर में अकेली थी, तहसीलदार जबरन घर में घुस आए और दुष्कर्म किया।
तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान
तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। भिंड जिले की रहने वाली एक महिला ने उन पर 16 वर्षों तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने दावा किया है कि तहसीलदार ने पहले उसे भिंड और फिर ग्वालियर के विभिन्न किराए के मकानों में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई और एक बच्चे को जन्म भी दिया, जो कथित रूप से तहसीलदार का ही है।

महिला ने शिकायत में बताया कि 2008 में उसके पति का निधन हो गया था। उस समय तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान नायब तहसीलदार के पद पर थे। उनका घर आना-जाना था, क्योंकि वह महिला के जेठ के मित्र थे। उन्होंने महिला के जेठ से शादी की इच्छा जताई।

महिला का आरोप है कि एक दिन जब वह घर में अकेली थी, तहसीलदार जबरन घर में घुस आए और दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने भिंड में एक किराए के मकान में महिला को रखा और शारीरिक शोषण करते रहे। बाद में ग्वालियर के गोला का मंदिर और थाटीपुर इलाके में भी उसे किराए के मकान में रखा गया।

महिला ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हुई और एक बच्चे को जन्म दिया। जब उसने तहसीलदार की पहली पत्नी के बारे में पूछा, तो उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताया गया। महिला को बाद में तहसीलदार की तीसरी और चौथी पत्नी के बारे में भी पता चला।

2 जनवरी को जब महिला ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, तो तहसीलदार ने महिला के घर आकर उसे धमकाया और मारपीट की।

पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

महिला ने दिसंबर 2024 में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात तहसीलदार के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता का कहना है कि शारीरिक शोषण के बाद तहसीलदार ने एक मंदिर में उससे शादी की थी और इसके बाद सालों तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान
MP के ग्वालियर में बेटी की शादी से इनकार पर पिता ने गोलीमार की हत्या
तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान
MP के मुरैना में फर्जी शिवशक्ति कॉलेज का पर्दाफाश: कुलपतियों सहित 17 प्रोफेसरों पर मामला दर्ज
तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान
MP के पूर्व विधायक के घर अवैध निजी चिड़ियाघर का खुलासा, आयकर छापे ने खोली वन विभाग की लापरवाही की पोल!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com