सांकेतिक
सांकेतिक

लखनऊ: मलिहाबाद में 7 साल की दलित बच्ची से रेप, 20 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

ट्यूबवेल पर नहाते समय आरोपी ने घटना को दिया अंजाम. आरोपी सुचित यादव उर्फ सनकी गिरफ्तार, ग्रामीणों में आक्रोश.
Published on

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार देर शाम, एक 20 वर्षीय युवक ने 7 साल की मासूम दलित बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। हालांकि, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानिए पूरा मामला

मलिहाबाद के माधौपुर गांव निवासी सुचित यादव उर्फ सनकी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता अपनी मां के साथ कुछ दिन पहले अपनी ननिहाल आई थी। बुधवार शाम को वह अन्य बच्चों के साथ गांव के एक ट्यूबवेल पर नहा रही थी। इसी दौरान सुचित ने मौके का फायदा उठाकर बच्ची को ट्यूबवेल के पास बने एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अन्य बच्चों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

परिजनों ने शुरू की तलाश

जब बच्ची देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बच्ची बदहवास हालत में ट्यूबवेल के पास मिली। उसने रोते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मौके पर पहुंची मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी सुचित यादव को हिरासत में ले लिया। सुचित, जो काकोरी के कलियाखेडा गांव में ट्यूबवेल पर नौकरी करता है, गांव में ही रह रहा था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और बच्ची को तुरंत उपचार के लिए लखनऊ के अस्पताल भेजा गया।

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों के अनुसार, सुचित को गांव में "सनकी" के नाम से जाना जाता है। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना न केवल मलिहाबाद बल्कि पूरे लखनऊ में चर्चा का विषय बनी हुई है। मासूम बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सांकेतिक
केरल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: हिरासत में यातना देने वाले पुलिसकर्मियों पर सरकारी मंजूरी के बिना भी चलेगा मुकदमा
सांकेतिक
सहारनपुर में दलित बारातियों पर हमला! डीजे बजाने पर बवाल, लाठी-डंडों से पिटाई, 5 गिरफ्तार – गांव में तनाव
सांकेतिक
दिल्ली में सीवेज टैंक साफ करते हुए 2 मजदूरों की मौत: Bezwada Wilson बोले--आपराधिक प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उदासीनता की वही पुरानी कहानी!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com