सहारनपुर में दलित बारातियों पर हमला! डीजे बजाने पर बवाल, लाठी-डंडों से पिटाई, 5 गिरफ्तार – गांव में तनाव

मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर बारातियों और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार.
सहारनपुर के देवबंद में दलित बारात पर हमला: डीजे विवाद में पांच आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर के देवबंद में दलित बारात पर हमला: डीजे विवाद में पांच आरोपी गिरफ्तारPic- Dainik Bhaaskar
Published on

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में रविवार रात (6 जुलाई) को एक दलित शादी की बारात पर उस समय हमला हो गया जब बारात के दौरान मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया।

पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, यह घटना गांव निवासी मंगे राम की दो बेटियों की शादी के दौरान हुई। उनकी एक बारात साधारणपुर गांव से अमरपुर गढ़ी गांव होते हुए जा रही थी और रास्ते में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसी दौरान मस्जिद के पास नमाज का समय होने का हवाला देकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने की मांग की। बारातियों द्वारा मना करने पर मामला विवाद से हिंसा में बदल गया।

आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे तोड़ दिए, व मशीनों को नुकसान पहुंचाया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से बारातियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई बाराती घायल हो गए। इनमें दो दलित युवक, पंकज और वंश, गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें देवबंद में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया।

घटना के बाद दुल्हन के पिता मंगे राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 115(2), 352, 189(4) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों—मोहम्मद अबूजर, असजद, इसरार, सादिक और फहीम—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना के सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई और हिंसा न हो। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और नियमित पुलिस गश्त की जा रही है। प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सहारनपुर के देवबंद में दलित बारात पर हमला: डीजे विवाद में पांच आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में सीवेज टैंक साफ करते हुए 2 मजदूरों की मौत: Bezwada Wilson बोले--आपराधिक प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उदासीनता की वही पुरानी कहानी!
सहारनपुर के देवबंद में दलित बारात पर हमला: डीजे विवाद में पांच आरोपी गिरफ्तार
केरल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: हिरासत में यातना देने वाले पुलिसकर्मियों पर सरकारी मंजूरी के बिना भी चलेगा मुकदमा
सहारनपुर के देवबंद में दलित बारात पर हमला: डीजे विवाद में पांच आरोपी गिरफ्तार
मणिपुर में बड़ी कार्रवाई: हथियारों का ज़खीरा, ड्रग्स की खेप और कई गिरफ्तार! देखें क्या मिला...

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com