MP के भोपाल में रेप पीड़िता पर एसिड अटैक: दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने मोटे कपड़े पहने हुए थे, जिसके कारण एसिड त्वचा तक नहीं पहुंच पाया।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर Internet
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में गुरुवार रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक रेप पीड़िता पर एसिड से हमला किया गया। हमला उस समय हुआ जब पीड़िता सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने अचानक उस पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। हालांकि, युवती को मामूली झुलसन हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पिपलानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

एएसआई राजीव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता भेल इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय युवती है, जिसने कुछ समय पहले मिसरोद थाने में अपने लिव-इन पार्टनर आकाश गांगल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है और आरोपी को हाल ही में कोर्ट से जमानत मिली थी।

टाइल्स की दुकान पर काम करता है आरोपी

पुलिस के अनुसार, आरोपी आकाश गांगल टाइल्स की एक दुकान में काम करता है। गुरुवार रात करीब आठ बजे जब युवती सब्जी खरीदने के लिए पैदल बाजार जा रही थी, तभी गणेश मंदिर के पास काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर आरोपी आकाश और उसका साथी वहां पहुंचे।

बताया गया कि स्कूटी उसका साथी चला रहा था जबकि आकाश पीछे बैठा था। मौके पर पहुंचकर आकाश ने कांच की बोतल में भरे एसिड को युवती पर फेंक दिया और दोनों फरार हो गए।

कपड़ों ने बचाई जान

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि युवती ने मोटे कपड़े पहने हुए थे, जिसके कारण एसिड त्वचा तक नहीं पहुंच पाया। कपड़े जल गए, लेकिन युवती को केवल हल्की झुलसन हुई। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताते हुए उसे डिस्चार्ज कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी आकाश गांगल और उसके साथी के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। पुलिस को शक है कि वारदात के बाद आरोपी भोपाल से बाहर निकल गए हैं। फिलहाल, उनके संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है।

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

राजधानी में यह घटना उस समय सामने आई है जब राज्य सरकार लगातार महिला सुरक्षा को लेकर दावे कर रही है। एक रेप पीड़िता पर इस तरह के हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

द मूकनायक से बातचीत में मध्यप्रदेश महिला आयोग की पूर्व सदस्य संगीता शर्मा ने कहा, “आज मध्यप्रदेश में महिलाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यह किसी से छिपी नहीं है कि राज्य में हर दिन रेप, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा और उत्पीड़न जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ये घटनाएं अब अपवाद नहीं रहीं, बल्कि आम होती जा रही हैं, जो समाज के लिए गंभीर संकेत हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन बार-बार महिला सुरक्षा के दावे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में कोई ठोस कमी नहीं आई है। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

संगीता शर्मा ने आगे कहा कि “जरूरत केवल कानून बनाने की नहीं, बल्कि उन्हें सख्ती से लागू करने की है। जब तक अपराधियों में कानून का भय नहीं होगा, तब तक इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल है। महिलाओं को न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी तेज और संवेदनशील होनी चाहिए, ताकि पीड़िता को दोबारा मानसिक प्रताड़ना न झेलनी पड़े।”

NCRB के आंकड़े

मध्य प्रदेश लंबे समय से महिलाओं के खिलाफ अपराधों, खासकर दुष्कर्म के मामलों में देशभर में चर्चा का विषय बना रहा है। वर्ष 2023 में भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं रही। एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश दुष्कर्म की घटनाओं में देशभर में तीसरे स्थान पर रहा। यहां एक साल के भीतर 2,979 मामले दर्ज हुए। राजस्थान 5,078 घटनाओं के साथ सबसे ऊपर रहा, जबकि उत्तर प्रदेश में 3,516 मामले सामने आए।

यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालाँकि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई योजनाएं और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इनका असर बहुत कम दिखाई दे रहा है।

सांकेतिक तस्वीर
OBC को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग पर SC सख्त, MP सरकार से तीन सप्ताह में जवाब तलब
सांकेतिक तस्वीर
MP: गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
MP के कटनी में सीधी जैसा कांड! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक को पीटा, फिर ऊपर कर दी पेशाब

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com