MP: गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

7 अक्टूबर को उन्होंने मान सिंह को कॉल कर सिरसौद से बाइक पर बैठाया। रास्ते में बलखण्डी गांव के पास खेत के किनारे रुककर उन्होंने उसके गले में तौलिया डालकर खींचा।
गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या
गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में फतेहगढ़ पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। 8 अक्टूबर को ग्राम बलखण्डी में एक पेड़ पर लटका मिला आदिवासी का शव दरअसल आत्महत्या नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध हत्या निकला। तीन ग्रामीणों ने तंत्र-मंत्र के शक में उसकी जान ले ली थी। पुलिस ने 20 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पेड़ पर लटका मिला शव, गांव में फैली दहशत

फतेहगढ़ थाना पुलिस को 8 अक्टूबर की सुबह सूचना मिली कि ग्राम बलखण्डी के खेत में बहेड़ा के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी SI जयनारायण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल देखकर पुलिस भी चौंक गई, शव के सिर से खून बह रहा था और शरीर पर कई चोटों के निशान थे। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

शव की पहचान मान सिंह भिलाला (55) निवासी बरमन सोसायटी, थाना फतेहगढ़ के रूप में हुई। परिजनों के बयान और मौके की स्थिति देखकर यह साफ हो गया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।

पोस्टमार्टम में खुला सच

मान सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण गला दबाने से श्वास रुकना बताया। यानी उसे मारा गया था और बाद में शव को पेड़ पर लटका दिया गया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के ही तीन लोग ओजम भिलाला, अमर सिंह भिलाला और मुकेश भिलाला, मृतक पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाते थे। वे कई बार उससे झगड़ा कर चुके थे और उसे गांव छोड़ने की धमकी भी देते थे।

तकनीकी जांच ने जोड़ा सुराग

पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की मदद ली। जांच में यह बात सामने आई कि घटना के पहले मृतक और तीनों संदिग्धों के बीच लगातार संपर्क हुआ था। यह सुराग पुलिस को असली कातिलों तक ले गया।

15 अक्टूबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। 20 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

कबूलनामा: तंत्र-मंत्र के शक में की हत्या

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता था कि मान सिंह तंत्र-मंत्र करता है, जिससे उनके परिवार के लोग बीमार पड़ते रहते थे। कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना, तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची।

7 अक्टूबर को उन्होंने मान सिंह को कॉल कर सिरसौद से बाइक पर बैठाया। रास्ते में बलखण्डी गांव के पास खेत के किनारे रुककर उन्होंने उसके गले में तौलिया डालकर खींचा। वह बाइक से नीचे गिरा, सिर में चोट लगी। इसके बाद तीनों ने उसे खेत के अंदर घसीटा और तौलिया से गला दबा दिया। फिर शव को पेड़ पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

20 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी

फतेहगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले को बेहद सूझबूझ से सुलझाया। थाना प्रभारी एसआई जयनारायण शर्मा, एएसआई अनिल कदम, प्रधान आरक्षक विकास भार्गव, सरनाम सिंह, पवन शर्मा, बृजेंद्र कुशवाह, कुलदीप धाकड़, दिव्यांश भार्गव, महेश चौरसिया, अजय सिंह और साइबर सेल आरक्षक कुलदीप यादव की संयुक्त टीम ने ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों पर धारा हत्या सबूत मिटाने के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

अंधविश्वास की आड़ में हत्या

यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज में गहराई तक जड़ें जमाए अंधविश्वास का भयावह उदाहरण है। आज भी ग्रामीण इलाकों में बीमारी या अनहोनी को तंत्र-मंत्र से जोड़ दिया जाता है, और कई निर्दोष लोग इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाते हैं।

गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या
MP के कटनी में सीधी जैसा कांड! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक को पीटा, फिर ऊपर कर दी पेशाब
गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या
MP: छतरपुर में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले को उम्रकैद, अदालत ने कहा- 'ऐसे अपराधों के लिए समाज में कोई जगह नहीं'
गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या
MP में बढ़ते जातीय और धार्मिक उन्माद पर बोले नेता प्रतिपक्ष - “यह देश अंबेडकर के संविधान से चलेगा, न कि BJP-RSS की व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com