जब संविधान से डरने लगे ‘सनातन'

सुप्रीम कोर्ट से लेकर सड़क तक, संविधान के राज में भी जाति का जहर खत्म क्यों नहीं हो रहा? CJI भूषण गवई और दलित युवक हरिओम की घटनाएं एक ही कड़वी सच्चाई बयां करती हैं।
When 'Sanatan' started fearing the Indian Constitution
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई पर सुप्रीम कोर्ट में जातिवादी वकील द्वारा जूता फेंका गया। उत्तर प्रदेश में दलित युवक हरिओम की पीट-पीट कर हत्या। दोनों घटनाओं की जड़ एक ही है - समाज में गहराई तक बैठा जाति का ज़हर।(Ai इमेज)
Published on

लेख- अजय कसबे

जहाँ न्याय की देवी की आँखों पर पट्टी बंधी होती है ताकि सबको समान दृष्टि से देखा जा सके, उसी सर्वोच्च न्यायालय में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई पर एक राकेश किशोर नामक जातिवादी वकील “सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेंगे” चिल्लाते हुए जूता फेंकता है।

जूता फेंकने का कारण बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को, मुख्य न्यायाधीश ने टूटी हुई मूर्ति के जीर्णोद्धार की मांग करने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा था, “जाओ और भगवान से खुद ही इसे करने के लिए कहो। तुम दावा करते हो कि तुम भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, तो जाओ और उनसे प्रार्थना करो।”

यह सिर्फ़ एक अदालत की घटना नहीं है, बल्कि यह भारत के समाज में अब भी मौजूद उस जातीय मानसिकता का चेहरा है, जो दलितों की ऊँचाई बर्दाश्त नहीं कर पा रही। दूसरी तरफ़, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में वाल्मीकि समाज के दलित युवक हरिओम को चोरी के झूठे आरोप में सिर्फ़ इसलिए पीट-पीट कर मार डाला गया क्योंकि वह दलित था। उसे मारने वाले कहते थे कि “हम बाबावाले हैं”, और उसे जान से मार देते हैं।

एक घटना देश की राजधानी में न्याय के मंदिर में होती है, दूसरी उत्तर प्रदेश के एक छोटे ज़िले में, लेकिन दोनों की जड़ एक ही है - जाति का ज़हर। एक दलित का सम्मान आज भी खतरे में है।

मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई, जो देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर हैं और जिन्होंने संविधान की शपथ लेकर न्याय देने का संकल्प लिया है, जब उन्हीं को “अपमान” का प्रतीक बना दिया जाता है, तो यह सिर्फ़ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि उस संविधान पर हमला है जिसने उन्हें वहाँ तक पहुँचने का अधिकार दिया।

“सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेंगे” - यह वाक्य नहीं, एक भय है

CJI पर हमला करने वाले वकील के शब्द थे, “सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेंगे।” यह वाक्य इस समाज की गहराई में छिपे उस भय को उजागर करता है, जो हर उस दलित से है जो अपनी सीमाएँ तोड़कर ऊपर उठना चाहता है; जो मनुस्मृति से नहीं, बल्कि संविधान से अपनी पहचान बनाना चाहता है।

मूर्तियों पर की गई टिप्पणी पर लोगों की भावनाएँ आहत हो जाती हैं, लेकिन जब ज़िंदा इंसान हरिओम को पीट-पीटकर मार दिया जाता है, तब किसी की “भक्ति” नहीं जागती। यही वह विरोधाभास है जो भारत के सामाजिक ढाँचे को सालों से तोड़ रहा है।

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने कहा था, “जाति मनुष्य की आत्मा को कुचल देती है। जब तक जाति रहेगी, समानता और बंधुता केवल शब्द रहेंगे।”

आज वही बात हरिओम की मौत में दिखाई देती है। एक ज़िंदा दलित की जान चली जाती है, और समाज खामोश रहता है, क्योंकि उनके लिए इंसानियत से ज़्यादा जाति महत्वपूर्ण है।

संविधान बनाम सनातन

संविधान के निर्माण के समय डॉ. आंबेडकर ने चेतावनी दी थी, “हम राजनीतिक रूप से समान हैं, लेकिन सामाजिक और आर्थिक रूप से असमान। यह असमानता लोकतंत्र के लिए खतरा है।” CJI गवई और हरिओम की घटनाएँ इसी चेतावनी का जीवंत उदाहरण हैं।

एक ओर संविधान दलितों को न्याय, समानता और अवसर का अधिकार देता है, वहीं समाज का एक बड़ा हिस्सा आज भी “जाति के चश्मे” से देखता है।

  • जब एक दलित न्यायाधीश बनता है, तो “मर्यादा” की बात होती है।

  • जब दलित बारात में आंबेडकर का गाना बजाता है, तो “परंपरा” को ठेस पहुँचती है।

  • जब दलित मूंछ बढ़ाता है, तो “अहंकार” कहा जाता है।

यह वही समाज है जो भगवान की मूर्ति में भक्ति देखता है, पर दलित में भगवान का अंश नहीं।

बढ़ते हमले, घटती संवेदनशीलता

एनसीआरबी (NCRB) की रिपोर्ट बताती है कि 2022 में दलितों के खिलाफ़ अपराधों में 13% की वृद्धि हुई। हर साल 50,000 से ज़्यादा मामले दर्ज होते हैं, लेकिन न्याय कितनों को मिलता है, इसका कोई ठोस आँकड़ा नहीं है। कानून तो है, लेकिन दिलों में अब भी मनुस्मृति ज़िंदा है।

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने कहा था, “जो समाज समानता को स्वीकार नहीं करता, वह न्याय को कभी कायम नहीं रख सकता।”

संघर्ष अभी बाकी है

हरिओम की हत्या और CJI भूषण गवई पर हुआ हमला हमें याद दिलाते हैं कि जाति सिर्फ़ शब्द नहीं, बल्कि सत्ता का औज़ार है, जो जब चाहे “अपमान” का बहाना बनाकर हिंसा में बदल जाता है। आज सवाल सिर्फ़ “सनातन का अपमान” या “धर्म की भावना” का नहीं है। सवाल यह है:

  • क्या इस देश में दलित का सम्मान, उसकी ज़िंदगी, उसकी पहचान कभी सुरक्षित होगी?

  • दलित होना आज भी अपराध क्यों है?

  • क्यों किसी की मूंछ, किसी का गाना, किसी का ओहदा समाज की नींव हिला देता है?

अगर सर्वोच्च न्यायालय में बैठे दलित न्यायाधीश को भी असहिष्णुता का शिकार बनना पड़ता है, तो एक आम दलित की सुरक्षा की कल्पना भी भयावह है।

लेखक अजय कसबे, एक स्वतंत्र पत्रकार हैं. लेख में व्यक्त विचार उनके व्यक्तिगत/निजी हैं.
When 'Sanatan' started fearing the Indian Constitution
संविधान को चुनौती देते धीरेंद्र शास्त्री और समाज की चुप्पी
When 'Sanatan' started fearing the Indian Constitution
बिहार में SIR भारतीय लोकतंत्र व संविधान के लिए बनता बड़ा ख़तरा
When 'Sanatan' started fearing the Indian Constitution
विश्व का श्रेष्ठ धर्म फिर भी भारत से क्यों लुप्त हुआ बौद्ध धर्म — धम्म?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com