बिहार वोटर लिस्ट विवाद: राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं का चुनाव आयोग तक जोरदार मार्च, पुलिस ने हिरासत में लिया!

विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और वोट चोरी के विरोध में चुनाव आयोग तक मार्च निकाला, राहुल गांधी समेत कई नेता हिरासत में..
Monsoon Session Countdown Opposition Protests Escalate Over Bihar Voter List and 'Vote Chori' Allegations
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण और वोट चोरी के विरोध में विपक्षी सांसदों का मार्च, राहुल गांधी हिरासत में
Published on

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा काटा। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस के विपक्षी सांसदों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे। हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं। ऐसा कैसे संभव है?''

पुलिस हिरासत में लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी
पुलिस हिरासत में लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी

पुलिस हिरासत में लिए जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हकीकत यह है कि वे बात ही नहीं कर सकते हैं। सच्चाई देश के सामने आ चुकी है। ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए।"

वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है और सीनाजोरी भी कर रहा है। उनका हलफनामा शर्मनाक है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में जो 65 लाख वोट काटे गए हैं, न उनकी सूची देंगे और न कोई कारण बताएंगे। राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। ये आंदोलन अब आगे बढ़ता जाएगा।"

बता दें कि इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

Monsoon Session Countdown Opposition Protests Escalate Over Bihar Voter List and 'Vote Chori' Allegations
कर्नाटक में दलित संगठनों का बड़ा आंदोलन: आंतरिक आरक्षण रिपोर्ट लागू करने तक अनिश्चितकालीन धरना
Monsoon Session Countdown Opposition Protests Escalate Over Bihar Voter List and 'Vote Chori' Allegations
MP: क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, जानिए पूरा मामला
Monsoon Session Countdown Opposition Protests Escalate Over Bihar Voter List and 'Vote Chori' Allegations
मदुरै में दलित ईसाइयों को एससी सूची में शामिल करने की मांग, सेंट मैरी कैथेड्रल पर फहराया काला झंडा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com