MP: क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, जानिए पूरा मामला

विद्यालय प्राचार्य एपी सिंह ने बताया कि सोमवार को शिक्षिका से पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी और तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
भोपाल में क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल
भोपाल में क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरलवायरल वीडियो/ फ़ोटो
Published on

भोपाल। राजधानी के गांधीनगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक छात्र से पैर दबवाते हुए दिखाया जा रहा है। यह मामला अब शिक्षा विभाग के संज्ञान में आ चुका है और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) व विद्यालय प्राचार्य ने जांच के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में शिक्षिका और प्राचार्य दोनों को नोटिस जारी किया जाएगा।

वीडियो से मचा बवाल

शुक्रवार को रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में कथित तौर पर शिक्षिका क्लास में एक बच्चे से पैर दबवा रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और आमजन के बीच चर्चा शुरू हो गई। कई लोगों ने इसे शिक्षा व्यवस्था की गरिमा से जोड़कर आलोचना की, तो कुछ ने शिक्षिका के पक्ष में भी तर्क दिए।

इस पूरे मामले में सफाई देते हुए शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि चार महीने पहले वे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उनके पैर में ऑपरेशन कर रॉड और प्लेट्स डाली गईं। लंबे समय तक आराम करने के बाद उन्होंने हाल ही में स्कूल आना शुरू किया है।

उन्होंने बताया, "शुक्रवार को जब मैं कक्षा में प्रवेश कर रही थी, तभी गेट के पास टूटी हुई टाइल्स के कारण बने गड्ढे में मेरा पैर मुड़ गया और अचानक तेज दर्द हुआ। बच्चों ने मुझे सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया। इसी दौरान एक बच्चा प्रेमभाव से मेरा पैर सीधा करने की कोशिश कर रहा था। यह वीडियो उसी समय का है। मेरा किसी भी बच्चे से पैर दबवाने का इरादा नहीं था।"

अनीता श्रीवास्तव का कहना है कि वे 2011 से इस स्कूल में पढ़ा रही हैं और सभी बच्चों से उनका रिश्ता आत्मीयता और स्नेह का है।

जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने कहा, "गांधीनगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी उमावि की शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव का एक बच्चे से पैर दबवाते हुए वीडियो सामने आया है। इसे गंभीरता से लिया गया है और शिक्षिका व प्राचार्य दोनों को नोटिस जारी किया जाएगा।"

वहीं, विद्यालय प्राचार्य एपी सिंह ने बताया कि सोमवार को शिक्षिका से पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी और तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

पहले भी सामने आए मामले!

1. अशोकनगर: छात्र को सिर में चोट, 5 टांके: एक छात्र को क्लास में दोस्तों से बात करने पर शिक्षक ने इतनी बेरहमी से मारा कि उसके सिर पर पांच टांके लगे। इस पर शिकायत की गई और जांच चल रही है।

2. रतलाम: नशे में टीचर ने छात्रा के बाल काटे: एक शिक्षक नशे की हालत में छात्रा के बाल काटने की घटना के कारण ज़्वरदस्त सामाजिक विरोध हुआ था।

3. इंदौर: टीचर ने बच्चियों के कपड़े उतरवाकर मोबाइल जांच कराया: शारदा कन्या स्कूल में एक महिला शिक्षिका पर यह आरोप लगा कि उन्होंने बच्चियों से उनके कपड़े उतरवाकर मोबाइल की जांच करवाई, जिससे मानसिक उत्पीड़न का मामला बन गया और FIR दर्ज हुई।

4. सागर: केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रा को दो घंटे तक बंधक बनाना: डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रा को अपने कक्ष में लगभग दो घंटे बंधक बना रखा। बाद में विभागाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर छात्रा को बचाया।

5. सरकारी स्कूल में अश्लील बातचीत और अनुचित स्पर्श का मामला: दो शिक्षकों पर स्कूल में अश्लील बातचीत और “बैड टच” करने का आरोप लगा था। 2020 में शिकायत की गई, लेकिन एफआईआर में ढिलाई हुई। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब भी तलब किया गया।

भोपाल में क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल
MP: राजधानी में महिला सुरक्षा पर सवाल, भोपाल में महिला की कार पंचर कर, CCTV देने वाली वर्कशॉप में लगाई आग
भोपाल में क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल
MP: शिवपुरी में कांवड़ियों के साथ जातिगत भेदभाव, 6 आरोपियों पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
भोपाल में क्लास में टीचर का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल
MP में मासूमियत पर बढ़ते हमले: NCRB आंकड़े और हालिया घटनाएं भयावह!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com