दावोस में झारखंड सीएम हेमन्त सोरेन टाटा स्टील और हिताची जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ करेंगे बैठक, 'विजन 2050' पर रहेगा जोर

25 साल का झारखंड विजन 2050 की ओर: टाटा, हिताची और टेक महिंद्रा के साथ निवेश और तकनीकी उन्नति पर होगी चर्चा
Hemant Soren, Davos 2026
दावोस में सीएम सोरेन का बड़ा दांव! टाटा, हिताची और टेक महिंद्रा के साथ निवेश पर मंथन। जानें झारखंड के 'विजन 2050' की पूरी योजना।फोटो साभार- झारखंड सरकार ऑफिसियल x हैंडल
Published on

रांची/दावोस: युवा झारखंड दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक 2026 में अपनी वैश्विक भागीदारी दर्ज कराने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधिमंडल उद्घाटन समारोह के बाद ग्लोबल इकोनॉमिक और नीतिगत चर्चाओं में मजबूती से अपना पक्ष रखेगा। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दीर्घकालिक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और निवेश के अवसरों को मजबूत करना है।

ग्लोबल कंपनियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के पहले दिन की शुरुआत ग्लोबल कोऑपरेशन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार परिषदों और संस्थागत भागीदारों के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संवाद से होगी। मुख्यमंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल कई प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ बैठकें करेगा:

  • टाटा स्टील (Tata Steel): इस बैठक में भारत के औद्योगीकरण और उन्नत एवं टिकाऊ विनिर्माण की दिशा में झारखंड की ऐतिहासिक भूमिका की पुष्टि की जाएगी।

  • हिताची इंडिया (Hitachi India): इस चर्चा का केंद्र अवसंरचना विकास, ऊर्जा प्रणालियों और प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों के अवसर होंगे।

  • टेक महिंद्रा (Tech Mahindra): इस बैठक में आईटी केंद्र, डिजिटल परिवर्तन और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र जैसे पहलुओं पर विस्तार से बात की जाएगी।

झारखंड का उद्देश्य औद्योगिक विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, स्थिरता और संस्थागत सहयोग के क्षेत्र में अपने संबंधों को गहरा करना है।

निवेश और वैश्विक साझेदारी पर फोकस

निवेश को सुगम बनाने और वैश्विक बाजार एकीकरण के अवसरों को तलाशने के लिए प्रतिनिधिमंडल ब्लूमबर्ग APAC, स्वीडन इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के प्रतिनिधियों के साथ भी महत्वपूर्ण बातचीत करेगा। इसके अलावा, विश्व आर्थिक मंच के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात कर वैश्विक मंचों में झारखंड की भागीदारी को सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।

महिला विकास और तकनीक पर विशेष ध्यान

बैठकों के एजेंडे में महिला विकास को लेकर होने वाली बातचीत भी शामिल है। इसमें राज्य द्वारा समावेशी नेतृत्व और लैंगिक समानता को आर्थिक विकास और शासन के अभिन्न अंग के रूप में महत्व देने पर बल दिया जाएगा। साथ ही, प्रतिनिधिमंडल टेक्नोलॉजी से संबंधित पवेलियनों का दौरा भी करेगा, ताकि उभरते नवाचारों और भविष्योन्मुखी समाधानों से अवगत होकर उन्हें राज्य के औद्योगिक विकास से जोड़ा जा सके।

विजन 2050 की ओर अग्रसर

25 वर्ष का युवा झारखंड अब 'विजन 2050' की ओर अग्रसर है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के माध्यम से राज्य ने क्षेत्रीय भागीदारी से आगे बढ़कर सक्रिय वैश्विक सहभागिता की ओर स्पष्ट बदलाव का संकेत दिया है। इन सुनियोजित वार्ताओं के जरिये राज्य ने आने वाले दिनों के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर लिए हैं, जो टिकाऊ साझेदारी और जिम्मेदार निवेश को आकर्षित कर झारखंड को एक भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेंगे।

Hemant Soren, Davos 2026
बरेली: उधारी के पैसे मांगने पर दलित युवक के साथ अमानवीयता, सिर मुंडाकर कालिख पोती
Hemant Soren, Davos 2026
TM Investigation आनंदपुर धाम में महात्माओं के यौन शोषण के वीडियो आए सामने, घिनौने सच का पर्दाफाश! Exclusive
Hemant Soren, Davos 2026
छत्तीसगढ़: 66 रुपये की दिहाड़ी पर सुलग रहा रसोइयों का आक्रोश, 21 दिनों से कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com