बरेली: उधारी के पैसे मांगने पर दलित युवक के साथ अमानवीयता, सिर मुंडाकर कालिख पोती

नवाबगंज में ट्रैक्टर के लिए दिए थे 4.5 लाख रुपये, वापसी मांगने पर मनबढ़ों ने मूंछें काटीं और चेहरे पर पोती कालिख; SC/ST एक्ट में केस दर्ज।
Bareilly Dalit Atrocity.
बरेली के दलित युवक का सिर मुंडाते लोग(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Published on

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ ना सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसे सरेआम जलील भी किया गया। आरोप है कि उधारी के पैसे वापस मांगने पर मनबढ़ों ने युवक का सिर मुंडवा दिया, उसकी मूंछें और भौहें (Eyebrows) काट दीं और चेहरे पर कीचड़ पोतकर गांव में घुमाया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

घटना शनिवार की है। पीड़ित पप्पू दिवाकर मूल रूप से बहेड़ी तहसील के गर्सौली गांव के निवासी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह नवाबगंज के गेलटांडा गांव में चंद्रसेन नामक व्यक्ति के घर पर रह रहे थे। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, पप्पू दिवाकर ने चंद्रसेन को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 4.5 लाख रुपये उधार दिए थे।

विवाद तब शुरू हुआ जब पप्पू दिवाकर ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि पैसे लौटाने के बजाय चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और एक अन्य साथी गोधन लाल ने अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिवाकर पर हमला कर दिया।

मानवता हुई शर्मसार

पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने सारी हदें पार करते हुए उसे जातिसूचक गालियां दीं और बुरी तरह पीटा। उनका मन इतने से भी नहीं भरा, तो उन्होंने जबरन पप्पू दिवाकर का सिर मुंडवा दिया। कैंची से उसकी मूंछें और भौहें काट दी गईं। इसके बाद उसके चेहरे पर कीचड़ और कालिख पोतकर गांव वालों के सामने उसका जुलूस निकाला गया ताकि उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा सके।

पुलिस की कार्रवाई

इस अमानवीय घटना के बाद पीड़ित ने शनिवार को ही नवाबगंज थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर लिया।

नवाबगंज के थाना प्रभारी (SHO) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर पर मुख्य आरोपी चंद्रसेन, उसके बेटे पप्पू और गोधन लाल समेत 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस (BNS) और एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से चंद्रसेन और गोधन लाल को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। तीसरे नामजद आरोपी और अन्य अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है।

तांत्रिक क्रियाओं का भी एंगल आया सामने

जहां एक तरफ यह मामला पैसों के लेनदेन का लग रहा है, वहीं गांव में कुछ अलग तरह की चर्चाएं भी दबी जुबान में हो रही हैं। स्थानीय लोगों के बीच यह बात सामने आई है कि पीड़ित पप्पू दिवाकर कथित तौर पर तंत्र-मंत्र (जादू-टोना) करता है। आरोप है कि उसने लोगों को यह कहकर गुमराह किया था कि उनके घरों में खजाना दबा हुआ है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस पहलू से भी वाकिफ हैं। जांच के दौरान इन दावों की भी पड़ताल की जा रही है कि क्या विवाद के पीछे सिर्फ पैसे का लेनदेन था या तंत्र-मंत्र से जुड़ी कोई रंजिश भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच कर रही है।

Bareilly Dalit Atrocity.
छत्तीसगढ़: 66 रुपये की दिहाड़ी पर सुलग रहा रसोइयों का आक्रोश, 21 दिनों से कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल
Bareilly Dalit Atrocity.
पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बोले उमर खालिद मामले में यदि त्वरित सुनवाई संभव न हो तो जमानत...
Bareilly Dalit Atrocity.
AI भी जातिवादी? पुस्तक विमोचन पर डॉ. विजेंद्र चौहान की स्पीच के बाद 'एल्गोरिदम बायस' पर क्यों मच रहा है बवाल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com