"सीएम सिद्दारमैया दलितों के सच्चे हितैषी, उनके बिना होगा बड़ा नुकसान": पुत्तूर विधायक अशोक कुमार राय

शांतिगोडु में अंबेडकर भवन का उद्घाटन: विधायक राय बोले- सरकारी सहयोग और शिक्षा से बदल रही है दलित समाज की तस्वीर
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया
Published on

मंगलुरु: पुत्तूर से विधायक अशोक कुमार राय ने रविवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को दलित समुदाय का सच्चा हमदर्द बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया एक ऐसे नेता हैं जो वास्तव में शोषित और वंचित वर्गों की परवाह करते हैं और अगर वे नेतृत्व में नहीं रहते हैं, तो यह दलित समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति होगी।

विधायक राय अपने निर्वाचन क्षेत्र के पाजीरोडी स्थित शांतिगोडु गांव में नवनिर्मित अंबेडकर भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

"दलितों की हर मांग पर सकारात्मक रहे हैं सीएम"

समारोह में बोलते हुए विधायक अशोक कुमार राय ने कहा, "सिद्दारमैया ने हमेशा दलित समुदाय के अनुरोधों और मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समुदाय के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा दलित समाज का साथ दिया है। आज हम समाज में जो प्रगति देख रहे हैं, वह सिद्दारमैया जैसे नेताओं के अथक प्रयासों का ही परिणाम है।"

संविधान और शिक्षा से आ रहा है बदलाव

विधायक ने वर्तमान सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भले ही संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं, लेकिन दलित समुदाय को आज भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि जो स्थानीय दलित समाज कभी उत्पीड़न का शिकार था, वह अब सरकारी सहयोग और सुविधाओं के कारण तेजी से आगे बढ़ रहा है। विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में समुदाय के युवा नई ऊंचाइयां छू रहे हैं।

बाबा साहेब की विरासत को किया याद

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की विरासत को नमन करते हुए राय ने कहा, "बाबा साहेब केवल संविधान के निर्माता ही नहीं, बल्कि एक राष्ट्र निर्माता भी थे। उन्होंने भविष्य के भारत की नींव रखी और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया। उन्होंने एक ऐसा ढांचा तैयार किया जहां कोई भी कानून से ऊपर या नीचे नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि संविधान ने नागरिकों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और सवाल पूछने की शक्ति दी है। अंबेडकर जी की बदौलत ही आज हम एक ऐसे समाज में सांस ले रहे हैं जो समानता और शांति के मूल्यों पर चलता है।

विधायक का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक कुमार राय का विशेष सम्मान भी किया गया। यह सम्मान उन्हें अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने और उनके सहयोग के लिए दिया गया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया
भिवानी दलित छात्रा आत्महत्या मामला: पुलिस की जांच पर NCSC सख्त, हैंडराइटिंग मिसमैच के खुलासे ने केस में लाया नया मोड़
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया
मणिपुर हिंसा की 'सच्ची दस्तावेज' बनी द मूकनायक के पत्रकार की किताब: वैश्विक शोध पत्रों में 'Manipur On Fire' को मिली जगह, सराहा गया साहसिक पत्रकारिता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया
MP: ग्वालियर में अंबेडकर पुतला विवाद ने पकड़ा तूल बहुजन संगठनों का विरोध, 1 जनवरी को भीम आर्मी आंदोलन के संकेत!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com