OBC Certificate होते हुए भी नौकरी से हाथ धो बैठी युवती! Delhi High Court ने सुनाया बड़ा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, केवल केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए जारी ओबीसी प्रमाणपत्र दिल्ली सरकार की भर्ती में आरक्षण के लिए मान्य नहीं.
Delhi High Court.jpg
दिल्ली हाईकोर्टPic- IANS
Published on

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि किसी पिछड़ी जाति के व्यक्ति को केवल केंद्र सरकार की नौकरियों में आवेदन के लिए जारी किया गया ओबीसी प्रमाणपत्र दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञापित पदों में आरक्षण पाने के लिए मान्य नहीं होगा।

यह फैसला न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर और न्यायमूर्ति अजय डिज़पॉल की पीठ ने दिल्ली सरकार की उस अपील पर सुनवाई करते हुए सुनाया जिसमें केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) के आदेश को चुनौती दी गई थी। CAT ने यूपी की 'नाई' जाति की ज्योति को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग में आरक्षण का लाभ देने का आदेश दिया था।

Live Law की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जारी विज्ञापन के तहत स्वास्थ्य विभाग के पदों के लिए आवेदन किया था। उन्होंने लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन उनका आवेदन यह कहकर खारिज कर दिया गया कि उनका ओबीसी प्रमाणपत्र दिल्ली में मान्य नहीं है।

CAT ने हालांकि उन्हें राहत दी थी। उसने GNCTD बनाम ऋषभ मलिक (2019) के फैसले का हवाला दिया था जिसमें बाहरी राज्य के ओबीसी प्रमाणपत्र के आधार पर एक अभ्यर्थी को चयनित किया गया था।

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में यह दलील दी कि ऋषभ मलिक के मामले में अभ्यर्थी के पास बाहरी राज्य का ओबीसी प्रमाणपत्र ही नहीं बल्कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी ओबीसी प्रमाणपत्र भी था, जबकि ज्योति के पास ऐसा कोई दिल्ली का प्रमाणपत्र नहीं है।

हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ज्योति द्वारा प्रस्तुत ओबीसी प्रमाणपत्र की वैकेंसी नोटिस के क्लॉज 5 में निर्धारित शर्तों से तुलना की। अदालत ने पाया कि ज्योति का प्रमाणपत्र उन शर्तों पर खरा नहीं उतरता।

अदालत ने कहा, “यह प्रमाणपत्र स्पष्ट रूप से केवल 'भारत सरकार के अधीन नियुक्ति के लिए आवेदन करने हेतु' जारी किया गया था। जबकि यह भर्ती दिल्ली सरकार (GNCTD) के अधीन पदों के लिए थी। अतः 12 जुलाई 2017 को जारी ओबीसी प्रमाणपत्र अभ्यर्थी के किसी काम का नहीं हो सकता।”

अदालत ने यह भी नोट किया कि ज्योति का प्रमाणपत्र उनके पिता को उत्तर प्रदेश राज्य से जारी ओबीसी प्रमाणपत्र के आधार पर ही बना था।

कोर्ट ने कहा, “वैकेंसी नोटिस के क्लॉज 5 में साफ लिखा है कि यदि ओबीसी प्रमाणपत्र दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है, तो वह अभ्यर्थी के परिवार के किसी सदस्य को पूर्व में दिल्ली से जारी प्रमाणपत्र के आधार पर होना चाहिए।”

इन तथ्यों के आधार पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार की अपील स्वीकार कर ली और CAT का आदेश रद्द कर दिया।

अंत में अदालत ने भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और समानता की अनिवार्यता पर भी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा, “भर्ती के मामलों में, खासकर जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, तो विज्ञापन या नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। अदालत अपने स्तर पर निष्पक्षता या समानता के सिद्धांतों के आधार पर ढील नहीं दे सकती। कारण स्पष्ट है—यदि अदालत इस तरह शर्तों को ढीला कर देगी, तो उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा जिन्होंने निर्धारित शर्तों के कारण आवेदन ही नहीं किया।”

Delhi High Court.jpg
खबर का असर: चेक बाउंस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने मानी चूक, पीड़ित दलित परिवार को तत्काल मदद का भरोसा
Delhi High Court.jpg
Supreme Court Staff Recruitment: ओबीसी को भी मिलेगा आरक्षण, नियमों में संशोधन
Delhi High Court.jpg
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com