तमिलनाडू : सफाई कर्मियों का भोजन ले जाने वाले थे कचरा ट्रक में, जानिये जन विरोध के बाद क्या हुआ?

प्रधान मंत्री की श्रीरंगम यात्रा के दौरान ड्यूटी पर सफाई कर्मचारियों को भोजन परोसा जा रहा था।
कचरा ट्रक में रखे भोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई
कचरा ट्रक में रखे भोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई Image source- Oneindia Tamil

त्रिची। सफाई कर्मचारियों को भोजन पहुंचाने के लिए कचरा ट्रक का उपयोग करने को लेकर एक मामला सामने आया है . इसको लेकर हो रही भारी निंदा के बाद तिरुचिरापल्ली नगर निगम ने शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य करने वाली एक निजी फर्म के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। फर्म के इन्ही कर्मचारियों द्वारा श्रीरंगम मंदिर में विशेष ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों को भोजन पहुंचाने के लिए कथित तौर पर कचरा ट्रक का उपयोग किया गया था।

कचरा ट्रक में रखे भोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं, जिसमें दावा किया गया कि शुक्रवार को प्रधान मंत्री की श्रीरंगम यात्रा के दौरान ड्यूटी पर सफाई कर्मचारियों को भोजन परोसा जा रहा था। हालाँकि बाद में खुलासा हुआ कि भोजन को कचरा उठाने वाले ट्रक में लोड जरूर किया गया था लेकिन विरोध के बाद उसे हटा दिया गया.

सफाई कर्मियों के साथ इस प्रकार के व्यवहार को लेकर नगर निगम की कार्य शैली का ना केवल विरोध किया गया बल्कि कई संगठनों ने कड़ी कारवाई की भी मांग की थी।

सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी बी धर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया आम तौर पर अम्मा केंटीन से सफाई कर्मचारियों के भोजन की सप्लाई उनके कार्य स्थलों पर की जाती है। शुक्रवार को स्थानीय जनों ने सेनिटेशन डिपार्टमेंट स्टाफ को एक मिनी ट्रक में भोजन को लोड करते देखा । इस ट्रक में पहले से ही सफाई करने के टूल्स और सड़कों से उठाया गया ठोस और प्लास्टिक कचरा पड़ा हुआ था। भोजन इसी ट्रक में बिना ढके हुए रखा हुआ था। 

" जब हमने इसको लेकर आपत्ति की तो सेनिट्री सुपरवाइजर ने भोजन वापस केंटीन में रखवा दिया। अगर हमने एतराज ना किया होता तो स्टाफ उसी गाड़ी में कचरे के साथ सफाई कर्मियों के लिए खाना ट्रांसपोर्ट करता। "

भोजन से भरे कुछ कंटेनरों को श्रमिकों को वितरित करने के लिए कचरा ट्रक पर रखा गया
भोजन से भरे कुछ कंटेनरों को श्रमिकों को वितरित करने के लिए कचरा ट्रक पर रखा गया

इधर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार निकाय ने शुक्रवार को ही घटना पर ध्यान दिया और उसी दिन स्वच्छता प्रबंधक महेंद्रन, कार्यकर्ता उदयसूरियान और ड्राइवर जोसेफ को निलंबित कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि श्रीरंगम में ड्यूटी पर तैनात 200 से अधिक श्रमिकों के लिए भोजन अम्मा कैंटीन में तैयार किया गया था। फिर भोजन को एक ऑटोरिक्शा में श्रीरंगम में नागरिक निकाय के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि भोजन से भरे कुछ कंटेनरों को श्रमिकों को वितरित करने के लिए कचरा ट्रक पर रखा गया था। हमारे फील्ड अधिकारियों ने देखा कि ट्रक से खाना उतारा गया।

कचरा ट्रक में रखे भोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई
मध्य प्रदेश: पटवारी भर्ती में 9 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार, कब होगी जांच पूरी?
कचरा ट्रक में रखे भोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई
तमिलनाडु: मंदिर में प्रवेश पर 10 दलित परिवार को गांव से निकाला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com