MP: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च, कांग्रेस ने कहा, 'सरकार छिपा रही है बच्चों की मौतों का आंकड़ा!'

कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से मांग की कि इस पूरे मामले की जांच न्यायिक आयोग से कराई जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न छिपाई जा सके।
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्चInternet
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कथित जहरीले कफ सिरप से हुई 19 बच्चों की मौतों के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना को लेकर गुरुवार शाम कांग्रेस पार्टी ने राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे, न्यू मार्केट में कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई।

सरकार पर मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप

मार्च में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक हादसा नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही का नतीजा है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है। अभी आप आगे देखिए, आपको सब पता चल जाएगा। सरकार मृत बच्चों के आंकड़े छिपा रही है और सच्चाई सामने आने से बच रही है।”

सड़कों पर उतरे आम नागरिक, पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग
सड़कों पर उतरे आम नागरिक, पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग Internet

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी इस पूरे मामले की गंभीरता को समझ रहे हैं और संभवतः जल्द ही भोपाल आकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर अब तक कितने बच्चों की मौत हुई है और क्या दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई की गई है।

“हर परिवार खून और आंसुओं में डूबा है”- जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मार्च में शामिल होकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा गए थे और वहां की स्थिति देखकर स्तब्ध रह गए।

पटवारी ने कहा, “वहां हर परिवार खून और आंसुओं में डूबा हुआ मिला। जो माताएँ अपने बच्चों को गोद में खो चुकी हैं, उनकी वेदना शब्दों में बयाँ नहीं की जा सकती। उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस दर्द को राजनीतिक नहीं बनाना चाहती, बल्कि यह मानवता का मुद्दा है। सरकार पीड़ित परिवारों को न्याय दे, दोषियों को सख्त सजा दे और दवा कंपनियों की जांच उच्चस्तरीय समिति से कराए।

जीतू पटवारी ने यह भी बताया कि राहुल गांधी की भोपाल यात्रा को लेकर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा। राहुल जी हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहते हैं। यह घटना केवल छिंदवाड़ा की नहीं, पूरे मध्य प्रदेश की संवेदना को झकझोरने वाली है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रदेशभर में जनजागरण अभियान चलाएगी, ताकि लोगों को सरकार की नाकामी के बारे में बताया जा सके और मृतकों को न्याय दिलाने की मांग को मजबूती दी जा सके।

कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें सह प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महासचिव संजीव सक्सेना, पूर्व विधायक रवि जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, और युवा कांग्रेस नेता अभिषेक शर्मा शामिल थे।

मार्च में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कई लोगों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे, जिन पर लिखा था- “बच्चों की मौत का जवाब दो”, “जहरीली दवा के दोषियों को फांसी दो”, और “सरकार जागो, मासूमों की जान की कीमत जानो”।

मार्च की शुरुआत मौन श्रद्धांजलि से हुई, जहाँ उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत बच्चों को याद किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “बच्चों को न्याय दो”, “दोषियों को सजा दो” और “मौत छिपाना बंद करो” जैसे नारे लगाए।

कांग्रेस ने मांगी न्यायिक जांच

कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से मांग की कि इस पूरे मामले की जांच न्यायिक आयोग से कराई जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न छिपाई जा सके। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, “यह केवल स्वास्थ्य विभाग की गलती नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की विफलता है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, कांग्रेस सड़कों पर रहेगी।” उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने जहरीला कफ सिरप बनाया, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए और उनके मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।

जनता के समर्थन में बदलता विरोध

कैंडल मार्च के दौरान कई सामाजिक संगठनों ने भी कांग्रेस के इस प्रयास का समर्थन किया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन का सवाल है। भोपाल के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने द मूकनायक से बातचीत में कहा, “सरकार को समझना चाहिए कि जनता की संवेदनाएँ केवल चुनाव तक सीमित नहीं होतीं। यह घटना हमारे समाज की नैतिक जिम्मेदारी की परीक्षा है।”

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च
MP जहरीले कफ सिरप से अबतक 19 मासूमों की मौत: दिल्ली में मध्यप्रदेश और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष ने BJP सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप!
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च
MP के ग्वालियर-चंबल में अंबेडकर विवाद से गरमाया माहौल: अनिल मिश्रा के बयान से भड़का विवाद, परशुराम सेना ने दी खुली चुनौती, प्रशासन हाई अलर्ट पर!
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर भोपाल में कांग्रेस का कैंडल मार्च
MP में जहरीले कफ सीरप से 16 बच्चों की मौत: सीएम की सख्ती के बाद चार अधिकारी निलंबित, दो और ब्रांड में मिला घातक रसायन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com