बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली

पटना उच्च न्यायालय में इसे लेकर मंगलवार को अहम सुनवाई होने वाली थी, लेकिन बताया जा रहा है कि संबंधित न्यायाधीश के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई है।
बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली
Published on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रद्द करने और पुनर्परीक्षा कराने से संबंधित याचिका पर सुनवाई मंगलवार को एक बार फिर टल गई। इसे लेकर प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा।

पटना उच्च न्यायालय में इसे लेकर मंगलवार को अहम सुनवाई होने वाली थी, लेकिन बताया जा रहा है कि संबंधित न्यायाधीश के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई है।

इस मामले की अगली सुनवाई कब होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। याचिका में बीपीएससी पर धांधली करने का कथित आरोप लगाया गया था। मामले पर 31 जनवरी को भी बेंच के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी।

बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरने पर बैठे हैं। कई बार छात्रों का आंदोलन सड़कों पर उतर चुका है। पुलिस को इन छात्रों को सड़क से हटाने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा है। इस मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन भी कर चुके हैं।

इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बिहार बंद भी किया जा चुका है। यह मामला सर्वोच्च न्यायालय तक भी गया था। सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर इस मामले पर सुनवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को पटना उच्च न्यायालय जाने की सलाह दी थी और याचिका को खारिज कर दिया था।

इसके बाद अभ्यर्थियों के एक गुट ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर परीक्षा को फिर से कराने की मांग की थी। पिछले दिनों बीपीएससी ने पीटी का परिणाम घोषित कर दिया था। प्रारंभिक परीक्षा में 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

(With inputs from IANS)

बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली
तमिलनाडु: क्रूरता से हुआ था नरसंहार, दलितों ने की मांग- '1978 जातीय हिंसा के पीड़ितों को दिया जाए शहीद का दर्जा'
बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली
MP: राजगढ़ में 11 साल की मूक-बधिर बच्ची से जंगल में दुष्कर्म, हालत गंभीर
बीपीएससी अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ा, 70वीं पीटी रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली
बापू का यह फैसला आपको चौंका देगा, क्‍यों लिए थे स‍िंंध‍ि‍या से 25 लाख रुपये?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com