
नई दिल्ली: भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी और खुशी की खबर सामने आई है। निर्देशक नीरज घायवान की दूसरी फीचर फिल्म, 'होमबाउंड' (Homebound) को 98वें अकादमी पुरस्कार (Oscars 2026) के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फिल्म अब वोटिंग के अगले दौर में प्रवेश कर गई है, जहाँ इसका मुकाबला दुनिया भर की 15 अन्य बेहतरीन फिल्मों से होगा।
मंगलवार, 16 दिसंबर को 'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने विभिन्न श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की घोषणा की। इसमें एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, कास्टिंग, सिनेमैटोग्राफी, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर और सॉन्ग), साउंड और विजुअल इफेक्ट्स जैसी श्रेणियां शामिल हैं। इसी घोषणा में 'होमबाउंड' ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह पक्की की है।
करण जौहर द्वारा निर्मित और ईशान खट्टर, विशाल जेठवा व जान्हवी कपूर अभिनीत 'होमबाउंड' अब नॉमिनेशन राउंड की ओर बढ़ रही है। अगले चरण में, एकेडमी की सभी शाखाओं के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा, जो शॉर्टलिस्ट की गई इन 15 फिल्मों को देखेंगे और अंतिम नॉमिनेशन के लिए अपना वोट देंगे।
इस शानदार उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, "मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि 'होमबाउंड' के इस सफर से मैं कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं। हम सभी @dharmamovies इस गौरवशाली और महत्वपूर्ण फिल्म को अपनी फिल्मोग्राफी में शामिल करके धन्य महसूस कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "नीरज घायवान, हमारे इतने सारे सपनों को सच करने के लिए आपका शुक्रिया। कान (Cannes) फिल्म फेस्टिवल से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक का यह सफर बेहद भावुक करने वाला रहा है! इस बेहद खास फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और टीम को बहुत सारा प्यार। हम इसी तरह आगे बढ़ते रहें।"
'होमबाउंड' के अलावा बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जिन अन्य फिल्मों ने जगह बनाई है, वे हैं:
अर्जेंटीना की Belén
ब्राजील की The Secret Agent
फ्रांस की It Was Just an Accident
जर्मनी की Sound of Falling
इराक की The President’s Cake
जापान की Kokuho
जॉर्डन की All That’s Left of You
नॉर्वे की Sentimental Value
फिलिस्तीन की Palestine 36
दक्षिण कोरिया की No Other Choice
स्पेन की Sirât
स्विट्जरलैंड की Late Shift
ताइवान की Left-Handed Girl
ट्यूनीशिया की The Voice of Hind Rajab
इस फिल्म की खास बात यह है कि हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी (Martin Scorsese) इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों, शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है। वे पुलिस की नौकरी पाने की कोशिश में हैं, जो उन्हें सम्मानजनक जीवन का वादा करती है, लेकिन वे भारत की कठोर सामाजिक-राजनीतिक वास्तविकता में फंस जाते हैं।
यह फिल्म पत्रकार बशारत पीर (Basharat Peer) के 2020 के न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख, 'Taking Amrit Home' पर आधारित है।
इस साल की शुरुआत में कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर के बाद, 'होमबाउंड' को 26 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अब ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट होने के बाद, फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.