
वाराणसी: सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से एक बड़ी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय का 'डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र' (Dr. Ambedkar Centre of Excellence - DACE) अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा लेकर आया है।
यदि आप भी प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रहे हैं और निशुल्क मार्गदर्शन चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है।
अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन
सत्र 2025-26 के लिए आयोजित होने वाली इस सिविल सेवा (प्रारंभिक और मुख्य) परीक्षा कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना फॉर्म भर सकते हैं।
ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 दिसंबर से ही उपलब्ध हैं और इसे जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई है। समय कम बचा है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम
केंद्र के समन्वयक प्रो. आर.एन. खरवार और सह-समन्वयक प्रो. पी. दलाई ने चयन प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि कोचिंग में प्रवेश के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कुल प्रश्न: प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे।
कुल अंक: यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी।
मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 3 अंक दिए जाएंगे। वहीं, इसमें 'नेगेटिव मार्किंग' का भी प्रावधान है; यानी हर गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
चयन का आधार
अधिकारियों के अनुसार, अंतिम चयन पूरी तरह से लिखित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों (मेरिट) के आधार पर होगा। यह प्रवेश परीक्षा विशेष रूप से केवल अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में संभावित है। जो छात्र इस निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें और अंतिम तिथि से पहले बीएचयू पोर्टल पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.