UPPCL के अधीक्षण अभियंता का 45 दिन में पांच बार तबादला! दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप

पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने यह गतिरोध दूर नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट से गठित शासन की दो सदस्य कमेटी में अपनी बात रखने और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है।
UPPCL के अधीक्षण अभियंता का 45 दिन में पांच बार तबादला! दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप

लखनऊ। यूपी के मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बतौर अधीक्षण अभियंता सेवाएं दे रहे एक दलित अधिकारी का बीते 45 दिन में पांच बार तबादला हुआ है। पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने मध्यांचल प्रबंधन पर अनुसूचित जाति के अभियंताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन ने पावर कारपोरेशन चेयरमैन व प्रबंध निदेशक से हस्तक्षेप की मांग भी की है। इस मामले में सभी ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।

एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बतौर अधीक्षण अभियंता सेवाएं दे रहे राजेश कुमार का बीते 45 दिन में पांच बार तबादला हुआ है। ऑफिसर एसोसिएशन ने साफ किया है कि अधीक्षण अभियंता के समर्थन में 18 जनवरी को पूरे मध्यांचल में दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने इस मामले में मंगलवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात का समय मांगा है।

सीएम योगी से होगी शिकायत

इस मामले में एसोसिएशन का कहना है कि अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की जाएगी। पावर ऑफिसर एसोसिएशन की गत सोमवार को आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया। पावर ऑफिसर एसोसिएशन के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार का लेसा से मध्यांचल, फिर बलरामपुर, फिर लेसा उसके बाद से मध्यांचल और अब बरेली में अटैच किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे मुद्दा

ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर, राजेश कुमार, महासचिव अनिल कुमार, संगठन सचिव हरिश्चंद्र वर्मा, बिंदा प्रसाद ने भरोसा जताया कि पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पूरे मामले पर तत्काल हस्तक्षेप कर गतिरोध को दूर करेंगे। एसोसिएशन ने यह गतिरोध दूर नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट से गठित शासन की दो सदस्य कमेटी में अपनी बात रखने और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है।

UPPCL के अधीक्षण अभियंता का 45 दिन में पांच बार तबादला! दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप
मणिपुर: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर कुकी और मैतेई समुदाय के लोग क्या सोचते हैं?
UPPCL के अधीक्षण अभियंता का 45 दिन में पांच बार तबादला! दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप
यूपी: 79 साल की महिला ने पीएचडी में लिया दाखिला, IIT कानपुर में करेंगी शोधकार्य
UPPCL के अधीक्षण अभियंता का 45 दिन में पांच बार तबादला! दलित उत्पीड़न का लगाया आरोप
मध्य प्रदेश: प्रतिवर्ष दो लाख युवा करा रहे बेरोजगारी पंजीयन, कैसे मिलेगा सब को रोजगार?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com