तंजावुर: तमिलनाडु के तंजावुर में जातिगत भेदभाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महंगी बाइक रखने पर 21 वर्षीय दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया। दबंगों ने युवक को उसके घर में घुसकर लाठियों और हाथों से बेरहमी से पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह सवर्ण आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पप्पानाडु थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, वेल्लूर निवासी 21 वर्षीय दलित युवक एन पचिलिन, जो पप्पानाडु के एक भोजनालय में काम करता है, सोमवार की रात अपनी बाइक से काम खत्म करके घर लौट रहा था। रास्ते में नेम्मेली के रहने वाले 30 वर्षीय टी गोपीनाथ ने उसे रोक लिया।
आरोप है कि गोपीनाथ ने पचिलिन को धमकाते हुए कहा कि उसकी जाति के लोगों को इतनी कीमती बाइक चलाने की इजाज़त नहीं है। इस पर पचिलिन ने निडरता से जवाब दिया कि उसने यह बाइक अपने पैसों से खरीदी है और उसे चलाने का उसे पूरा अधिकार है। यह कहकर वह अपने घर की ओर बढ़ गया।
लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। सोमवार की आधी रात के बाद, गोपीनाथ अपने पांच अन्य साथियों के साथ पचिलिन के घर आ धमका। वहां उन्होंने युवक पर जातिसूचक गालियाँ देते हुए हमला कर दिया और उसे लाठियों और हाथों से बुरी तरह पीटा।
हमलावरों के चंगुल से किसी तरह बचकर पचिलिन मंगलवार सुबह-सुबह पप्पानाडु पुलिस स्टेशन पहुँचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत भारतीय न्याय संहिता (BNS) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
पुलिस ने मंगलवार को ही सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान टी गोपीनाथ (30), वी लिकनथन (21), ए सारथी (23), एम अरुणकुमार (23), के उदयन (21) और ए प्रहदीश्वरन (21) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.