रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चोरी के शक में एक 38 वर्षीय दलित युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना बुधवार (1 अक्टूबर) को ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुई। मामले के तूल पकड़ने के बाद, रविवार (5 अक्टूबर) को रायबरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर जवाबदेही तय करते हुए ऊंचाहार के थाना प्रभारी (SHO) संजय कुमार को भी उनके पद से हटाकर क्राइम ब्रांच से संबद्ध कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने की शांति की अपील
रायबरेली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, "एक 38 वर्षीय व्यक्ति, हरिओम, की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। आरोपी दलित, पिछड़े वर्ग और अन्य विभिन्न जातियों से हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि किसी भी तरह की जातीय अफवाह न फैलाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।"
वायरल वीडियो में क्या है?
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ लोग पीड़ित युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पीड़ित बहुत धीमी आवाज़ में "राहुल गांधी" समेत कुछ शब्द कहता हुआ सुनाई दे रहा है। जवाब में, आरोपी उसे पीटते हुए कहते हैं कि "यहाँ सब बाबा वाले हैं।"
राहुल गांधी ने परिवार से की बात
मामले की जानकारी मिलते ही लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली के स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने मृतक के परिवार से फोन पर बात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी एक बयान जारी कर कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने इस अमानवीय हत्याकांड में मारे गए युवक के पिता और भाई से फोन पर बात कर उनका दर्द बांटा। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि इस अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी। दलित समुदाय के खिलाफ इस तरह की क्रूरता और उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'बाबा वाले' इस बात को ध्यान से सुन लें।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.