केरल: झूठे चोरी के आरोप में फंसी दलित महिला ने मांगी न्याय की गुहार, पुलिस पर लगाए थे प्रताड़ना के गंभीर आरोप

हिरासत में टॉर्चर के गंभीर आरोपों के बाद अब मानवाधिकार आयोग पहुंची पीड़िता, सरकार से मांगा हर्जाना।
Kerala Dalit woman trapped in a false case demands compensation, accuses police of torture.
केरल: झूठे केस में फंसी दलित महिला ने मांगा मुआवजा, पुलिस पर टॉर्चर का आरोपफोटो- इंटरनेट
Published on

तिरुवनंतपुरम: एक झूठे चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कथित तौर पर "मानसिक उत्पीड़न" का शिकार हुई एक दलित महिला ने सोमवार को राज्य मानवाधिकार आयोग का दरवाज़ा खटखटाया है। पीड़िता ने राज्य सरकार से मुआवज़े की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित महिला, आर. बिंदु, ने यह मांग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अलेक्जेंडर थॉमस के समक्ष मामले की सुनवाई के दौरान रखी। बिंदु की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए, आयोग ने मामले में राज्य के गृह सचिव, राज्य और जिला पुलिस प्रमुखों को आधिकारिक प्रतिवादी के रूप में नामित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, मामले में आरोपी दो पुलिसकर्मियों को प्रतिस्पर्धी प्रतिवादी बनाया गया है।

आयोग ने इन सभी को बिंदु के अनुरोध की जांच करने और इस संबंध में एक लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली बिंदु ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, जिस घर में वह काम करती थीं, उनके मालिक ने सोने की चेन चोरी का आरोप लगाते हुए बिंदु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जो बाद में झूठी साबित हुई।

बिंदु ने आरोप लगाया था कि इस साल अप्रैल में पेरूकाडा पुलिस स्टेशन में हिरासत के दौरान उन्हें गंभीर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। महिला के दावों ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें पूरी रात बिना खाना-पानी और नींद के पुलिस स्टेशन में रखा गया और यहाँ तक कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें शौचालय का पानी पीने के लिए कहा।

इन आरोपों के बाद हुई एक आंतरिक जांच के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया था।

इस बीच, बिंदु के जीवन में एक सकारात्मक मोड़ भी आया है। सोमवार को उन्होंने विथुरा के एक निजी स्कूल में चपरासी के पद पर नौकरी शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन को मीडिया के माध्यम से उनकी आपबीती का पता चला, जिसके बाद उन्होंने मदद के तौर पर यह नौकरी की पेशकश की।

Kerala Dalit woman trapped in a false case demands compensation, accuses police of torture.
मुस्लिम महिला के गुजारा भत्ता अधिकार पर Patna High Court का अहम फैसला: कोर्ट ने कहा 'पति की जिम्मेदारी सिर्फ 'इद्दत' तक सीमित नहीं'
Kerala Dalit woman trapped in a false case demands compensation, accuses police of torture.
माँ का दर्द एक जैसा: केरल और राजस्थान में दो मुस्लिम युवकों ने अकेली हिंदू महिलाओं का किया अंतिम संस्कार, बने 'बेटे'
Kerala Dalit woman trapped in a false case demands compensation, accuses police of torture.
सुप्रीम कोर्ट की ताकीद : कैंपस में जातिगत भेदभाव पर UGC को 8 हफ्ते में बनाने होंगे सख्त नियम!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com