झांसी (उत्तर प्रदेश): यूपी के झांसी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ मनबढ़ों ने एक दलित युवक के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोपियों ने युवक को एक कमरे में बंधक बनाकर न केवल बेल्ट और चप्पलों से पीटा, बल्कि उसे जातिसूचक गालियां देते हुए तमंचे के दम पर कपड़े उतारने के लिए भी मजबूर किया।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना झांसी के बल्लमपुर इलाके की है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि हर्ष वाल्मीकि नामक युवक को कुछ लोग जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। बंद कमरे में चार युवकों ने मिलकर हर्ष के साथ अमानवीय व्यवहार किया।
रहम की भीख मांगता रहा युवक, आरोपी बनाते रहे वीडियो
इस घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद अपने मोबाइल से बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कमरे में चार युवक मौजूद हैं। पीड़ित कुर्सी पर बैठा है, जबकि दो आरोपी पलंग पर और एक दरवाजे पर खड़ा है।
वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी पीड़ित को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पीड़ित युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता है और रोते हुए गिड़गिड़ाता है, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजता।
हैरान करने वाली बात यह है कि एक आरोपी अचानक उठता है और युवक पर थप्पड़ों और चप्पलों की बरसात कर देता है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने तमंचा निकालकर उसे डराया और डंडे से पीटते हुए उसे सबके पैर छूने पर विवश किया। अंत में उसे अपने कपड़े उतारने का फरमान भी सुनाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी रामवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.