
जमुई: बिहार के जमुई जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बेखौफ मनबढ़ों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक महादलित छात्र के साथ क्रूरता की सारी सीमाएं लांघ दीं। आरोपियों ने पहले छात्र का अपहरण किया, फिर उसे एक सुनसान जगह ले जाकर लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसे निर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ाकर मारा और इस पूरी बर्बरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना टाउन थाना क्षेत्र के मनियड्डा (मनी अड्डा) गांव के पास की है। पीड़ित की पहचान भाटचक गांव निवासी राजाराम पासवान के बेटे अभिषेक पासवान के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट का छात्र है।
पीड़ित अभिषेक ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले उसके बहनोई के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते डब्लू सिंह नामक व्यक्ति ने उसे धोखे से फोन कर बुलाया। जैसे ही वह शहर के 'अतिथि पैलेस' के पास पहुंचा, उसका मोबाइल छीन लिया गया और जबरन बाइक पर बैठाकर भजौर छठ घाट ले जाया गया।
रॉड से पीटा और वीडियो बनाया
आरोप है कि, घाट पर ले जाने के बाद डब्लू सिंह, माउंटी सिंह, छोटू यादव, सीटू सिंह, गौरव सिंह, आशुतोष सिंह, सालु सिंह और रघुवीर सिंह समेत अन्य लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उसे लात-घूंसों और लोहे की रॉड से पीटा गया। दबंगई दिखाते हुए आरोपियों ने छात्र के कपड़े उतरवा दिए और उसे नंगा करके अपमानित किया। इस दौरान वे वीडियो भी बनाते रहे, जो अब वायरल हो चुका है।
पुलिस एक्शन और गिरफ़्तारी
घटना की सूचना मिलते ही 'डायल 112' की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शुक्रवार दोपहर घायल छात्र को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
जमुई के एसपी विश्वजीत दयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ वायरल वीडियो लगा है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सवालों के घेरे में 'सुरक्षित सीट'
यह घटना राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ती नजर आ रही है। जमुई लोकसभा सीट को 'सुरक्षित सीट' माना जाता है। यहां से एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान दो बार सांसद रहे हैं और वर्तमान में उनके बहनोई अरुण भारती यहां से सांसद हैं, जो स्वयं दलित समाज से आते हैं। ऐसे हाई-प्रोफाइल क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ ऐसी दरिंदगी होना, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और 'दलित सुरक्षा' के दावों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.