पंजाब में इंटर-कास्ट शादी का खौफ: दलित परिवार गांव से बेघर, घर में तोड़फोड़ और लूटपाट

मुक्तसर के ईना खेड़ा गांव में इंटर-कास्ट शादी के बाद दलित परिवार को गांव छोड़ना पड़ा, घर में तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
Dalit Family Forced to Live Outside Village After Inter-Caste Marriage in Punjab’s Muktsar
इंटर-कास्ट शादी के बाद दलित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर, घर में तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप
Published on

बठिंडा: पंजाब के मुक्तसर ज़िले के ईना खेड़ा गांव के एक दलित परिवार को अपने बेटे की इंटर-कास्ट शादी के बाद पिछले एक महीने से गांव से बाहर रहना पड़ रहा है। परिवार का आरोप है कि उनकी गैरमौजूदगी में घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई, जिसके पीछे लड़की के परिजनों का हाथ है।

22 वर्षीय सुरिंदर सिंह, जो दलित समुदाय से संबंध रखते हैं, ने 7 जुलाई को अपने ही गांव की 18 वर्षीय जाट सिख युवती से शादी की। यह शादी श्रीगंगानगर (राजस्थान) के एक गुरुद्वारे में हुई और दोनों ने कानूनी विवाह प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया। लेकिन इस विवाह से गांव में तनाव फैल गया, क्योंकि इससे पहले पंचायत ने ‘एक ही गांव में शादियों’ का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया था।

सुरिंदर के पिता मलकित सिंह, जो कि एक अमृतधारी ग्रंथी हैं, और उनके चाचा गुरमीत सिंह, जो पेशे से पेंटर हैं, ने बताया कि बेटे-बहू के भागकर शादी करने के बाद उन्हें गांव छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ी। उनका आरोप है कि कुछ दिन बाद लड़की के परिवार के अगुवाई में एक समूह ने उनके घर में घुसकर सामान तोड़ा और चोरी भी की। जब वे घर लौटे तो उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं।

परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है। मलकित सिंह ने कहा, “गांव की पंचायत चाहे हमारे बेटे की वापसी का विरोध करे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपमान और हिंसा झेलनी पड़े।”

पुलिस कार्रवाई

मलोट डीएसपी इकबाल सिंह संधू ने बताया कि शुक्रवार को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने लड़की के पिता और भाई समेत तीन लोगों को BNSS की धारा 126/170 के तहत एहतियाती तौर पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, “हम स्थिति को बिगड़ने से रोकने और इसे बड़े स्तर पर जातिगत टकराव में बदलने से बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं।”

यह घटना उस मामले के बाद सामने आई है, जब 29 जुलाई को मोगा जिले के घाल कलां गांव में भी एक युवक की मां पर हमला हुआ था, क्योंकि उसके बेटे ने उसी गांव की लड़की से शादी की थी। उस मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया था और गांव के सरपंच समेत कई आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हुई थी।

एक ही गांव में शादियों का विरोध बढ़ा

पंजाब के कई गांवों की पंचायतों ने हाल के महीनों में एक ही गांव में होने वाली शादियों का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किए हैं। पंचायतें इसे सामाजिक परंपरा और समुदाय पर दबाव का हवाला देकर सही ठहराती हैं। हालांकि, अधिकार कार्यकर्ता और विधि विशेषज्ञ इन प्रस्तावों को असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण बता रहे हैं।

Dalit Family Forced to Live Outside Village After Inter-Caste Marriage in Punjab’s Muktsar
MP: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गेस्ट फेकल्टी में आरक्षित वर्गों को 63% नहीं दिया प्रतिनिधित्व
Dalit Family Forced to Live Outside Village After Inter-Caste Marriage in Punjab’s Muktsar
'वोट चोरी' के आरोप पर चुनाव आयोग की सफाई -मिथ्य आरोपों से डरता नहीं, भारत के मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा ECI
Dalit Family Forced to Live Outside Village After Inter-Caste Marriage in Punjab’s Muktsar
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण: 27% कोटा लागू करने की मांग ने पकड़ा जोर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com