कर्नाटक में ऑनर किलिंग: दलित युवक से शादी करने पर पिता ने गर्भवती बेटी की बेरहमी से हत्या की

हुबली के इनाम वीरापुर गांव में खौफनाक वारदात; अंतरजातीय विवाह से नाराज पिता ने तलवार से किया हमला, पति और सास-ससुर भी गंभीर रूप से घायल।
Suspected Honour Killing In Karnataka, 7-Month Pregnant Woman Who Married A Dalit Found Dead
दलित से शादी करने पर पिता ने 7 माह की गर्भवती बेटी को काट डाला। हुबली की इस घटना ने सबको हिला दिया।(Ai Image)
Published on

नई दिल्ली: कर्नाटक के हुबली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ एक पिता ने अपनी ही गर्भवती बेटी की कथित तौर पर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक दलित युवक से शादी की थी।

यह दर्दनाक घटना रविवार, 21 दिसंबर को हुबली ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इनाम वीरापुर गांव में घटी। मृतका की पहचान मान्या के रूप में हुई है, जिसने अपने ही गांव के युवक विवेकानंद से प्रेम विवाह किया था।

जाति बनी प्यार की दुश्मन

मान्या और विवेकानंद एक ही इलाके के रहने वाले थे और पिछले कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। हालांकि, जाति अलग होने के कारण मान्या के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। मान्या लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखती थीं, जबकि विवेकानंद दलित समुदाय से आते हैं।

पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, मान्या ने अपने परिवार को साफ कर दिया था कि वह विवेकानंद के अलावा किसी और से शादी नहीं करेगी। मान्या के पिता, प्रकाशगौड़ा पाटिल, इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। परिवार के बढ़ते विरोध और अपनी सुरक्षा के डर से, इस जोड़े ने भागकर कोर्ट मैरिज (पंजीकृत विवाह) कर ली। इसके बाद, गांव के तनावपूर्ण माहौल से दूर रहने के लिए वे हावेरी जिले में जाकर रहने लगे थे।

पुलिस की कोशिशें रहीं नाकाम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शादी के बाद दोनों परिवारों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। वहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह कराने की कोशिश भी की थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों परिवारों के बीच तनाव कम नहीं हुआ।

वापसी पर हुआ खूनी खेल

शादी के करीब सात महीने बाद, जब मान्या गर्भवती थीं, यह जोड़ा 8 दिसंबर को अपने पैतृक गांव इनाम वीरापुर वापस लौटा था। जांच अधिकारियों के अनुसार, अपनी बेटी के गांव लौटने की खबर ने प्रकाशगौड़ा पाटिल को गुस्से से भर दिया।

रविवार की शाम, प्रकाशगौड़ा पाटिल अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ विवेकानंद के घर पहुंचा और उन पर जानलेवा हमला बोल दिया।

परिवार को भी नहीं बख्शा

आरोपियों ने मान्या पर दरांती (sickle) और तलवार जैसे हथियारों से हमला किया। बीच-बचाव करने आए विवेकानंद, उनकी मां रेणुबवा और पिता सुभाष पर भी हमला किया गया। हमले में गर्भवती मान्या को गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने के कारण वह वहीं गिर पड़ीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर जख्मों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

आरोपी फरार, तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता प्रकाशगौड़ा पाटिल के साथ-साथ वीरनगौड़ा पाटिल और अरुण गौड़ा पाटिल को आरोपी नामजद किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। हुबली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

Suspected Honour Killing In Karnataka, 7-Month Pregnant Woman Who Married A Dalit Found Dead
केरल: बांग्लादेशी होने के शक में प्रवासी मजदूर की 'मॉब लिंचिंग', सीएम विजयन ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; 5 गिरफ्तार
Suspected Honour Killing In Karnataka, 7-Month Pregnant Woman Who Married A Dalit Found Dead
"क्या तुम बांग्लादेशी हो?" केरल में दलित मजदूर की मॉब लिंचिंग! गुस्साए परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
Suspected Honour Killing In Karnataka, 7-Month Pregnant Woman Who Married A Dalit Found Dead
MP में बढ़ रहे POCSO के मामले! नौगांव अस्पताल में नाबालिग ने दिया पांच माह के मृत शिशु को जन्म, रिश्तेदार गिरफ्तार!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com