हरियाणा के दलित IPS अफसर ने क्यों दी जान? 8 पन्नों के सुसाइड नोट में DGP समेत 13 अधिकारियों का 'कच्चा चिट्ठा'!

मृतक IPS की IAS पत्नी ने हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कहा- 'यह आत्महत्या नहीं, एक सुनियोजित साजिश है।' सुसाइड नोट में 9 IPS और 3 IAS अधिकारियों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप।
Y Puran Kumar, IPS officer suicide
आईपीएस वाई पूरन कुमारफोटो- द मूकनायक
Published on

चंडीगढ़: हरियाणा कैडर के 52 वर्षीय दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए। इस घटना ने पुलिस और प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैला दी है। कुमार ने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने "जाति-आधारित भेदभाव, सार्वजनिक अपमान, टारगेट करके मानसिक उत्पीड़न और अत्याचार" का आरोप लगाते हुए हरियाणा पुलिस के नौ सेवारत आईपीएस, एक सेवानिवृत्त आईपीएस और तीन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

इस बीच, कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अम्नीत पी. कुमार, जो एक आधिकारिक यात्रा पर जापान गई थीं, बुधवार को भारत लौट आईं। उन्होंने आते ही हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि एक "सुनियोजित साजिश" के तहत "झूठे सबूत गढ़कर" उनके पति को एक "निम्न और शरारतपूर्ण शिकायत" में फंसाया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट बताते हैं कि, जब इस गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए डीजीपी कपूर और एसपी बिजारनिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया।

पुलिस जांच और बरामदगी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे सरकार के "भ्रष्टाचार पर कार्रवाई" की प्रतिक्रिया बताया है। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक "वसीयत और अंतिम नोट" बरामद होने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें वाई. पूरन कुमार ने प्रशासन के साथ अपने मुद्दों का जिक्र किया है और हरियाणा पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि सुसाइड नोट और उसमें लगाए गए आरोपों की फिलहाल जांच चल रही है, इसलिए हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता।

क्या लिखा है 8 पन्नों के सुसाइड नोट में?

"अगस्त 2020 से लगातार हो रहे घोर जाति-आधारित भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार, जो अब असहनीय हो गए हैं" - इस शीर्षक के साथ लिखे गए आठ पन्नों के "अंतिम नोट" में अनुसूचित जाति से आने वाले पूरन कुमार ने कथित "मानसिक और प्रशासनिक यातना" की कई घटनाओं का विस्तार से जिक्र किया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें एक मंदिर में जाने के लिए परेशान किया गया, छुट्टी की मंजूरी नहीं दी गई जिसके कारण वह अपने पिता की मृत्यु से पहले उनसे आखिरी बार नहीं मिल सके, उन्हें "अस्तित्वहीन पदों" पर भेजा गया और "झूठी व दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही" का सामना करना पड़ा।

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार ने लिखा है कि उन्होंने बार-बार शीर्ष स्तर पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने आरोप लगाया, "मेरे खिलाफ लगातार भेदभाव, अस्तित्वहीन पदों पर पोस्टिंग, प्रदर्शन मूल्यांकन समीक्षा संबंधी ज्ञापनों को अंतिम रूप न देना, सार्वजनिक रूप से मुझे अपमानित करना और गुमनाम शिकायतों के आधार पर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही शुरू करने के निरंतर प्रयासों ने मुझे यह चरम कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।"

अपने नोट के आखिरी चार पन्नों में, उन्होंने एक शीर्ष नौकरशाह सहित वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की भूमिका पर विस्तार से लिखा है कि कैसे उन्होंने उन्हें "मानसिक और प्रशासनिक रूप से प्रताड़ित" किया।

पत्नी ने की FIR और गिरफ्तारी की मांग

अम्नीत पी. कुमार ने अपनी चार पन्नों की शिकायत में पुलिस को बताया, "मेरे पति मुझे बता चुके थे कि डीजीपी (हरियाणा) शत्रुजीत सिंह कपूर के निर्देश पर एक साजिश रची जा रही है और उन्हें झूठे सबूत गढ़कर एक तुच्छ शिकायत में फंसाया जाएगा।"

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मृत्यु से ठीक पहले, डीजीपी कपूर के निर्देश पर उनके पति के स्टाफ सदस्य सुशील के खिलाफ रोहतक के अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में FIR-No. 0319/2025 दर्ज की गई और इस मामले में उनके पति को फंसाया जा रहा था, जिसने उन्हें आखिरी बार परेशान किया।

उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, "मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 108 (पूर्व में IPC की धारा 306) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करें और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करें, क्योंकि दोनों आरोपी शक्तिशाली व्यक्ति हैं और प्रभावशाली पदों पर हैं।"

सूत्रों के मुताबिक, अम्नीत ने पति को दोषी ठहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

विवादों का पुराना नाता: एक टाइमलाइन

पूरन कुमार का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विवादों का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने वर्षों से मुख्यमंत्री और शीर्ष नौकरशाहों को कई पत्र लिखे थे, जिनमें गृह मंत्रालय के मानदंडों के उल्लंघन, अनुसूचित जाति के अधिकारियों के खिलाफ पूर्वाग्रह और पोस्टिंग में भेदभाव जैसे मुद्दों को उठाया गया था।

  • अगस्त 2020: तत्कालीन आईजीपी पूरन कुमार ने शहजादपुर थाने के एक मंदिर का दौरा किया, जिस पर तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव ने सवाल उठाते हुए एक पत्र जारी किया। कुमार ने इसे उत्पीड़न बताया।

  • 2022: सिरसा रेंज के आईजीपी के रूप में, कुमार ने सिरसा पुलिस लाइंस के अंदर अनधिकृत मंदिर निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जिससे एक प्रशासनिक जांच शुरू हो गई।

  • फरवरी-अप्रैल 2023: एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न और अपमान की पांच शिकायतें दर्ज कीं।

  • अक्टूबर 2023: मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उन्हें "अपमानित और परेशान" करने के लिए आईजीपी (होम गार्ड्स) के पद पर तैनात किया गया।

  • अप्रैल 2024: आईजीपी (दूरसंचार) के रूप में, उन्होंने आईपीएस अधिकारियों के बीच भेदभावपूर्ण वाहन आवंटन का आरोप लगाते हुए अपनी आधिकारिक कार वापस कर दी।

  • मध्य 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर गृह मंत्रालय के नियमों को दरकिनार कर अधिकारियों के अवैध प्रमोशन और अनुसूचित जाति के अधिकारियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।

जाहिर है कि अधिकारी के परिवार से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि प्रशासनिक शिकायतों, फोरेंसिक सबूतों और अन्य सुरागों की जांच जारी है।

Y Puran Kumar, IPS officer suicide
तेलंगाना में CJI गवई के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी: 'विष्णु मूर्ति' को लेकर फैसले से नाराज़ होकर दो वकीलों ने व्हाट्सएप ग्रुप में निकाली भड़ास
Y Puran Kumar, IPS officer suicide
यूपी चुनाव से पहले मायावती का शक्ति प्रदर्शन: कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा की विशाल रैली, 5 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
Y Puran Kumar, IPS officer suicide
MP जहरीले कफ सिरप से अबतक 19 मासूमों की मौत: दिल्ली में मध्यप्रदेश और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष ने BJP सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com