
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक भयावह घटना सामने आई है। यहाँ शराब के नशे में धुत दो दोस्तों के बीच जाति को लेकर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि एक ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल अपने दोस्त को चाकू घोंपा, बल्कि बाद में उसका सिर भारी पत्थर से कुचल दिया। यह खौफनाक वारदात रविवार, 9 नवंबर को घटी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बलवीर वाल्मीकि और आरोपी विजय शर्मा, दोनों महावीर कॉलोनी के निवासी हैं और दोस्त थे। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर को विजय ने बलवीर को बदनपुरा के पास तिघरा रोड पर शराब पीने के लिए बुलाया था।
"तुम नीची जाति के हो..."
दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर उनके बीच बहस छिड़ गई। आरोप है कि इसी दौरान विजय शर्मा ने अचानक बलवीर पर जातिसूचक टिप्पणी करनी शुरू कर दी। उसने कथित तौर पर कहा, "तुम नीची जाति के हो; तुम्हें मेरे साथ बैठकर पीने का कोई हक नहीं है।"
इस अपमानजनक टिप्पणी का जब बलवीर ने विरोध किया, तो विवाद हिंसक हो गया। तैश में आकर विजय ने चाकू निकाल लिया और बलवीर की गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले से बलवीर लहूलुहान होकर बेहोश हो गया।
पूरी रात बेहोश पड़ा रहा पीड़ित
जब बलवीर बेसुध होकर ज़मीन पर गिर पड़ा, तब भी विजय का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने पास में पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाया और बलवीर के सिर पर दे मारा। इसके बाद, वह अपने दोस्त को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया।
बलवीर पूरी रात उसी सुनसान जगह पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। अगली सुबह जब एक स्थानीय राहगीर की नज़र उस पर पड़ी, तब जाकर उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बलवीर की गर्दन और खोपड़ी पर गहरे घाव आए हैं, हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
आरोपी दोस्त गिरफ्तार
अस्पताल में होश आने पर बलवीर वाल्मीकि के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया। स्टेशन ऑफिसर रत्नंबर शुक्ला के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी विजय शर्मा को उसके आवास के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.