
धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। झरिया में एक 46 वर्षीय दलित महिला के साथ केवल इसलिए मारपीट की गई और उसे जातिसूचक गालियां दी गईं, क्योंकि उसने एक दुकानदार के लिए मुफ्त में सफाई करने से इनकार कर दिया था। आरोपी दुकानदार ने महिला के हाथ से झाड़ू छीनकर उसी से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता का नाम मंजू देवी वाल्मीकि है, जो झरिया की वाल्मीकि कॉलोनी की रहने वाली हैं और पेशे से सफाईकर्मी हैं। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। मंजू देवी बाजार क्षेत्र में अपना निजी सफाई का काम कर रही थीं।
आरोप है कि इसी दौरान 55 वर्षीय कपड़ा व्यापारी सुनील केसरी ने उन्हें रोका और अपनी दुकान के सामने का कचरा साफ करने का आदेश दिया। जब मंजू देवी ने यह काम बिना पैसे या मेहनताने के करने से मना कर दिया, तो दुकानदार आगबबूला हो गया। उसने न केवल महिला के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनका झाड़ू छीनकर उन पर हमला कर दिया और जाति आधारित अपशब्दों का प्रयोग किया।
बेटे ने बयां किया मां का दर्द
पीड़िता के बेटे राजा कुमार वाल्मीकि ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने Indian Express क हवाले से बताया, "मेरी मां एक निजी सफाईकर्मी हैं और बाजार की दुकानों व सड़कों की सफाई करती हैं। उन्होंने पहले भी कई बार सुनील केसरी की दुकान की सफाई बिना पैसे लिए की है, लेकिन इस बार जब उन्होंने मना किया, तो विवाद बढ़ गया।"
राजा ने बताया कि आरोपी ने हिंसा पर उतारू होकर उनकी मां से कहा कि 'दुकान साफ करने से मना करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?' बेटे के मुताबिक, आरोपी ने न केवल उनके समुदाय के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि उनकी मां का हाथ मरोड़ दिया और झाड़ू के डंडे से उनके सिर पर जोरदार वार किया।
भीड़ तमाशबीन बनी रही
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी दुकानदार महिला के साथ मारपीट करता और गालियां देता नजर आ रहा है। राजा कुमार ने दुख जताते हुए कहा, "वहां मौजूद एक राहगीर ने घटना का वीडियो तो बना लिया, लेकिन उस वक्त मेरी मां को बचाने या आरोपी को रोकने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। बाद में जब हमें खबर मिली, तब हम और समुदाय के अन्य लोग वहां पहुंचे।"
इसके अलावा, मंजू देवी ने अपनी शिकायत में यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि आरोपी सुनील केसरी का व्यवहार पहले भी उनके प्रति ठीक नहीं था और वह उनके प्रति गलत नीयत रखता था।
पुलिस की कार्रवाई
मामले के तूल पकड़ने और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। झरिया के पुलिस इंस्पेक्टर भीम लाल पासवान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा, "हमें शिकायत मिली थी कि आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। हमने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।"
पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले में 'अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम' (SC/ST Act) की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.