उत्तर प्रदेश: सीतापुर में दलित युवक की चाकू घोपकर हत्या, मेरठ में दलित महिला को गला दबाकर मारा

महिला से रेप की आशंका, पुलिस ने मामले दर्ज कर शुरू की जांच
सीतापुर के बिसवां में बिसवां बहराइच मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
सीतापुर के बिसवां में बिसवां बहराइच मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण

लखनऊ। यूपी के सीतापुर और मेरठ जिले में दलित युवक और महिला की हत्या कर दी गई। सीतापुर के बिसवां थाना क्षेत्र में दवा लेने जा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। वहीं इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने एक आरोपी के घर में आग लगा दी। वहीं मेरठ में तीन बच्चों की मां की हत्या कर दी गई। महिला अनुसूचित जाति समाज से है। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं। इसके साथ ही महिला का गला दुपट्टे से कसा गया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बिसवां थानाक्षेत्र पड़ता है। इस थाना क्षेत्र में जगन्नाथपुर गांव आता है। इसी गांव में राम अकबाल रहते थे। राम अकबाल अनुसूचित जाति समाज के सदस्य थे। मृतक के भाई खुशीराम ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "19 जुलाई को राम अकबाल घर से दोपहर 2 बजे बाजार दवाएँ लेने गया था। इस दौरान असगर के 3 बेटे पैरू, इकबाल और मेहँदी ने रास्ते में मिल कर राम अकबाल की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने मृतक के शव पर तेजाब डाला और नहर में फेंक दिया। राम अकबाल का शव नहर में नूरपुर के पास मिला।"

इस मामले में पुलिस ने खुशीराम की तहरीर पर 22 जुलाई को पैरू, मेहँदी और इकबाल के खिलाफ IPC की धारा 302, 201 और SC/ST के तहत केस दर्ज कर लिया। तीनों अरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच हत्या से नाराज महिलाओं का एक समूह आरोपितों के घर पहुँच गया जहाँ तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान आरोपितों के घर में तेजाब की बोतलें और तमंचा भी मिला। पुलिस ने आरोपितों के घर तोड़फोड़ करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जाँच की जा रही है।

क्या है दूसरा मामला?

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में फिटकरी गांव पड़ता है। इस गांव में अशोक जाटव अपनी पत्नी फूल समदरी व तीन बच्चों बेटे रविन्द्र व बेटी ज्योति और सोनम के साथ रहता है। अशोक अनुसूचित जाति समाज का व्यक्ति है। अशोक मजदूरी व खेत में काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा हैं। गत रविवार सुबह पौने छह बजे अशोक घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। कुछ समय बाद उसकी पत्नी फूल समदरी भी खेत में काम करने की बात कहकर घर से निकल गई। इस दौरान जब आठ बजे तक फूल समदरी खेत पर नहीं पहुंची तो अशोक ने अपनी बेटी ज्योति को फोन करके उसके बारे में पूछा तो बेटी ने कहा कि मम्मी तो घर से चली गई थी। इसके बाद 11 बजे अशोक घर पहुंचा और परिजनों व ग्रामीणों के साथ अपनी पत्नी की तलाश शुरू कर दी।

मेरठ में महिला की हत्या के बाद गन्ने के खेत में पड़ा शव
मेरठ में महिला की हत्या के बाद गन्ने के खेत में पड़ा शव

दोपहर एक बजे महिला का शव उसके भतीजे विकास और देवांक ने गुलजार के ईंख के खेत में पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने परिजनों को सूचना दी तो ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही इंचौली पुलिस, सीओ सदर देहात व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। 42 वर्षीय फूल समदरी के गले में चुन्नी से फंदा लगा हुआ था और शरीर पर चोट के निशाना थे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पति अशोक की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इंचौली इंस्पेक्टर जितेन्द्र दूबे ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गांव के ही जयवीर सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर फूल समदरी खेत की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि महिला की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से गला दबाकर हत्या की गई है। जिससे आरोपियों की पहचान उजागर न हो पाए। उधर, परिजन भी इस बात की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की बात स्पष्ट हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक जिस जगह खेत में महिला का शव पड़ा हुआ मिला वहां पर कई जगहों पर ईख व घास उखड़ी हुई मिली है। महिला के गले में उसकी चुन्नी का फंदा लगा हुआ था, उसकी नाक से खून बह रहा था और चेहरे व हाथ पर चोट के निशान थे। इसी के साथ पास में एक पानी की बोतल व कपड़े में लिपटी हुई महिला की दरांती पड़ी हुई थी। घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला ने अपनी जान बचाने के लिए हत्यारोपियों से खूब संघर्ष किया होगा। घटना के वक्त महिला के पास उसका मोबाइल भी नहीं था।

जानकारी के मुताबिक अशोक के परिवार में उसकी पत्नी फूल समदरी समेत चार बच्चे रविन्द्र, रिन्कू और बेटी ज्योति व सोनम है। एक साल पहले रिन्कू ने गांव के ही जंगल में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी। जबकि रविन्द्र गांव में ही बॉल बनाने का काम करता है। ज्योति महालक्ष्मी कॉलेज से बीकॉम और सोनम नौवीं कक्षा में जनता इंटर कॉलेज बना में पढ़ रही है। अब मां फूल समदरी की हत्या के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक की पहली पत्नी की बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी साली फूल समदरी से शादी की थी। पहली पत्नी से एक व दूसरी से तीन बच्चे हैं। वहीं घटना के बाद से पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर कई बिन्दुओं पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-
सीतापुर के बिसवां में बिसवां बहराइच मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
दिल्ली: मणिपुर हिंसा पर स्त्रीवादियों का फूटा गुस्सा, जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
सीतापुर के बिसवां में बिसवां बहराइच मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
मध्य प्रदेश: दलित को मैला खिलाया, शिकायत पर उल्टा पंचायत ने ठोका जुर्माना
सीतापुर के बिसवां में बिसवां बहराइच मार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
मणिपुर का सीधे-सीधे नाम तक नहीं ले पाया दुनिया का सबसे ताकतवर “प्रधानमंत्री”

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com